ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना भरने के साथ लेनी होगी एक घंटे की स्पेशल क्लास

पटनाः ट्रैफिक नियम तोड़ने पर बिहार वासियों को अब स्पेशल क्लास करना होगा. इस तरह की व्यवस्था फिलहाल पटना जिले में लागू है. परिवहन विभाग के अनुसार इस साल के अंत तक इस व्यवस्था को पूरे राज्य में लागू करने की योजना है. राज्य के लोगों में ट्रैफिक नियम की समझ को बढ़ाने और लोगों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक करने के मकसद से परिवहन विभाग ने पटना में एक घंटे की विशेष क्लास की शुरूआत की है. विशेष प्रशिक्षण क्लास पटना परिवहन विभाग के ऑफिस में बनाई गई क्लास में दी जाती है.
मोबाइल एप्प पर मिलेगी थाना-अस्पतालों की लोकेशन, गृह विभाग GIS मैपिंग में जुटा
एक घंटे का विशेष क्लास
बिहार के लोगों में ट्रैफिक नियम की समझ को बढ़ाने और लोगों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक करने के मकसद से परिवहन विभाग ने पटना में एक घंटे की विशेष प्रशिक्षण क्लास की शुरूआत की है. इस क्लास में ट्रैफिक नियम को तोड़ने वाले लोगों को ट्रैफिक नियम से संबंधित जानकारी दी जाती है. परिवहन विभाग के नए नियम के अनुसार यातायात के नियम को तोड़ने वाले लोगों से जुर्माना तो वशूला ही जाता है साथ- ही- साथ इस एक घंटे की विशेष क्लास में यातायात के नियमों की जानकारी भी लेनी पड़ती है.
बिहार बोर्ड ने लड़की बनाया तो सर्टिफिकेट ठीक कराने CM जनता दरबार पहुंचा लड़का
2130 लोग विशेष क्लास ले चुके
जानकारी देते चलें पटना में अभी तक 2130 से ज्यादा लोगों ने ट्रैफिक रूल तोड़ने के कारण जुर्माना भरने के बाद ट्रैफिक नियम का पाठ पढ़ा है. परिवहन विभाग की माने तो इस साल दिसम्बर के अंत तक राज्य के सभी जिलों में यातायात नियम प्रशिक्षण सह जागरूकता क्लास शुरू करने की बात कही है.
अन्य खबरें
मोबाइल एप्प पर मिलेगी थाना-अस्पतालों की लोकेशन, गृह विभाग GIS मैपिंग में जुटा
पेट्रोल डीजल 12 अक्टूबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया में तेल के दाम स्थिर
बिहार बोर्ड ने लड़की बनाया तो सर्टिफिकेट ठीक कराने CM जनता दरबार पहुंचा लड़का
बिहार में जाति जनगणना कराएंगे तो अच्छे से कराएंगे, कोई कमी नहीं रहेगी: नीतीश