नीतीश के सुशासन की नीति आयोग ने खोल दी पोल, SDG रिपोर्ट में बिहार सबसे नीचे

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Jun 2021, 6:03 PM IST
  • बिहार को नीति आयोग की SDG रैंकिंग में 52 अंको के साथ अंतिम पायदान मिला है. वहीं केरला 75 अंको के साथ सबसे आगे है .
नीति आयोग ने जारी की SDG रिपोर्ट .

पटना. नीति आयोग ने सतत विकास लक्ष्यों यानी एसडीजी इंडिया इंडेक्स एंड डैशबोर्ड 2020-21 का तीसरा संस्करण जारी कर दिया है. रिपोर्ट में जहां केरल को पहला नंबर मिला है तो वहीं 52 अंकों के साथ बिहार सबसे पिछड़ा राज्य साबित हुआ है. 

एसडीजी इंडेक्स के जरिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण स्तर पर हो रही प्रगति का अनुमान लगाया जाता है. इस रिपोर्ट को हर साल सरकार द्वारा रिलीज किया जाता है. इस इंडेक्स के मुताबिक जहां केरल की परफॉर्मेंस अव्वल नंबर की रही तो वहीं बिहार तीनों ही वर्गों में पिछड़ा साबित हुआ.

पटना के महेंद्रू में कोरोना से दंपति की मौत, तीनों अनाथ बच्चे बाल गृह में रहेंगे

नीति आयोग ने एसडीजी इंडेक्स को जारी करते हुए बताया कि भारत के सतत विकास लक्ष्यों में छह अंकों का सुधार हुआ है. 2019 में सतत विकास लक्ष्यों में भारत का स्कोर जहां 60 था तो वहीं अब 2021 में यह 66 हो चुका है.

बताया जा रहा है कि स्कोर में बढ़ोतरी का मुख्य कारण लक्ष्य नंबर 6 स्वच्छ पानी और स्वच्छता और लक्ष्य नंबर 7 सस्ती और साफ ऊर्जा है. रिपोर्ट में बिहार, झारखंड और असम का प्रदर्शन सबसे खराब साबित हुआ.

पटना: पुलिस रेड में लाखों की शराब बरामद, तस्कर फरार

नीति आयोग की इस रिपोर्ट में भी बिहार 52 अंकों पर, झारखंड 56 अंकों पर और असम 57 अंकों पर बना रहा. वहीं, दूसरी और केरल को उसके प्रदर्शन के लिए 100 में से 75 अंक प्राप्त हुए हैं.  जबकि हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु को उनके प्रदर्शन के लिए 74 अंक मिले हैं. वहीं, दूसरी ओर आंध्रप्रदेश को भी 72 अंक मिलें हैं.

नीति आयोग की इस रिपोर्ट को जारी करते हुए इसके वाइस चेयरपर्सन राजीव कुमार ने कहा, एसडीजी इंडिया इंडेक्स और डैशबोर्ड के ज़रिए एसडीजी की निगरानी रखने की हमारी कोशिश को दुनिया भर में काफी पहचान मिल रही है. इस डाटा का उपयोग देश के विकास के प्रोजेक्ट पर भी किया जा सकता है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें