बिहार: सरकारी अस्पतालों में तैनात होंगे लैब टेक्नीशियन, जल्द मिलेंगी ये सुविधाएं
- बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में करीब 1400 लैब टेक्नीशियन की स्थायी तौर पर नियुक्ति की जाएगी. इससे मरीजों को अस्पताल में ही विभिन्न प्रकार की जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी. लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

पटना. सरकारी अस्पतालों में अब मरीजों को जांच के लिए दर दर नहीं भटकना पड़ेगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन की स्थायी तौर पर नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. ऐसे में अब सरकारी अस्पतालों में ही मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच हो सकेगी. सभी सरकारी अस्पतालों में करीब 1400 लैब टेक्नीशियन की स्थायी नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लैब टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी.
गौरतलब है कि लैब टेक्नीशियन की भर्ती के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया दो दिन पहले ही पूरी कर ली गई है. आयोग की अनुशंसा के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की राज्य के सरकारी अस्पतालों में की जाएगी. इससे सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को अस्पताल के अंदर ही विभिन्न प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. मरीजों को बाहर दर दर नहीं भटकना पड़ेगा. बता दें कि राज्य में करीब 2600 लैब टेक्नीशियन के स्थायी पद स्वीकृत हैं. इनमें 1772 पदों पर लैब टेक्शीनियन की नियुक्ति अंतिम चरण में हैं.
बिहार में 4 हाथ और 4 पैर वाले बच्चे का जन्म, लोग बता रहे भगवान का अवतार
क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
आपको बता दें कि लैब टेक्नीशियन अस्पताल, पैथोलॉजी लैब में ड्यूटी पर रहते हैं. लैब टेक्नीशियन द्वारा मरीज के शरीर से आवश्यक पदार्थ जैसे फ्लूड, टिशु, ब्लड, स्किन वायरस, यूरीन इन्फेक्शन, बैक्टीरियल इंफेक्शन समेत विभिन्न प्रकार के सैंपल लिए जाते हैं और उनकी जांच की जाती है. सरकारी अस्पतालों में अब तक स्थायी तौर पर लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति नहीं थी. ऐसे में मरीज अस्पताल के बाहर ही जांच कराने को मजबूर थे. ऐसे में अब 1400 लैब टेक्नीशियन की स्थायी नियुक्ति के बाद मरीजों को सरकारी अस्पताल में ही जांच की सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.
अन्य खबरें
EPFO कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 15 हजार से अधिक वेतन पर नई पेंशन की तैयारी
मुजफ्फरपुर वासियों का सपना होगा पूरा, पताही हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर