बिहार पेट्रोल डीजल रेट: 16 दिसंबर को पटना समेत पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में तेल की कीमत स्थिर
- Bihar Petrol Diesel Rate Today : बिहार में आज 16 दिसंबर 2021 को पेट्रोल और डीजल के कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पटना में बीते एक महीने से अधिक समय से पेट्रोल 105.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.09 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज 16 दिसंबर 2021, दिन गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के रेट में को कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल की कीमत में अंतिम बार बदलाव 4 नवंबर को देखने को मिल था जब केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने तेल पर लिए जाने वाले वैट में कटौती की थी. उसके बाद से राज्य में तेल की कीमत स्थिर बनी हुई है. आज राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत (Patna Petrol Rate Today) 105.90 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल (Patna Diesel Rate Today) 91.09 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
तेल कंपनी इडियन ऑयल के वेबसाईट के मुताबिक आज भागलपुर में पेट्रोल(Petrol rate in Bhagalpur)107.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल(Diesel rate in Bhagalpur) 92.53 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके साथ ही पूर्णिया में पेट्रोल की कीमत(Petrol Price in Purnia) प्रति लीटर 107.44 रुपये है. और डीजल की(Diesel Price in Purnia) 92.51 रुपये. गया में पेट्रोल(Petrol Price in Gaya) 106.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल(Petrol Price in Gaya) 91.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मुजफ्फरपुर में पेट्रोल(Petrol Price in Muzaffarpur) 106.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल(Diesel Price in Muzaffarpur) 91.79 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
तेल कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. आप घर बैठे-बैठ अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी डिलर कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
पटनाः कार में टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर किडनैप, पुलिस ने ऐसे छुड़ाया, 6 आरोपी गिरफ्तार
डबल मर्डर केस: मोकामा से आरजेडी विधायक अनंत सिंह को पटना कोर्ट ने किया बरी
पटना सर्राफा बाजार सोने व चांदी रेटः कभी आई उछाल तो कभी कीमतों पर लगा ब्रेक