पेट्रोल डीजल 2 दिसंबर का रेट: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में आज फिर पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर
- Bihar Petrol Diesel Price Today 2 December : राजधानी पटना के अलावा पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया में आज यानी 2 दिसंबर 2021 को पेट्रोल और डीजल के कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पटना: सूबे की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज 2 दिसंबर 2021, गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के रेट में को कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 105.90 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल की कीमत 91.09 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि कोरोना के नए वैरिएंट के प्रसार के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में काफी गिरावट आई है. जिसके चलते इस बात की संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही लोगों को तेल की बढ़े हुए दामों से राहत मिल सकता है.
तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, पूर्णिया में पेट्रोल की कीमत 107.44 रुपये और डीजल 92.51 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं भागलपुर में भी पेट्रोल 106.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. गया में पेट्रोल 106. 75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 106.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.79 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
सर्राफा बाजार 2 दिसंबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में सोना- चांदी में गिरावट
दरअसल वर्ष 2021 की शुरुआत से ही तेल के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया था. इस साल मई के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 16 बार और जून में कुल 14 बार और अकतूबर में कुल 24 बार इजाफा हुआ था.
तेल कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. आप घर बैठे-बैठ अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी डिलर कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
पटना: घंटों की देरी से पहुंची दर्जनभर फ्लाइट, एयरपोर्ट पर बंद रही प्रीपेड ऑटो सेवा
पटना: CBSE कक्षा 12 के प्रथम सत्र की परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू, 1640 केंद्रों पर होगा Exam