पेट्रोल डीजल 7 दिसंबर का रेट: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
- Bihar Petrol Diesel Price Today : बिहार में आज 7 दिसंबर 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी पटना में आज पेट्रोल 105.90 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, तो डीजल 91.09 रुपये प्रति लीटर.

पटना: सूबे की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज 7 दिसंबर 2021, दिन मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के रेट में को कोई बदलाव नहीं हुआ है. बीते एक महीने से राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर है. जिसके कारण लोगों को राहत पहुंची है. क्योंकि साल 2021 की शुरुआत से ही तेल के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. जिसके कारण राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपया से अधिक पहुंच गई थी. इस साल मई के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 16 बार और जून में कुल 14 बार और अक्टूबर में कुल 24 बार इजाफा हुआ था.
तेल कंपनी इडियन ऑयल के वेबसाईट के अनुसार आज राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 105.90 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल की 91.09 रुपये प्रति लीटर. वहीं भागलपुर में आज पेट्रोल 107.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.53 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके साथ ही पूर्णिया में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 107.44 रुपये है. और डीजल की 92.51 रुपये. गया में पेट्रोल 106.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 106.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.79 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
तेल कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. आप घर बैठे-बैठ अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी डिलर कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
पटना: चलती ट्रेन में अपराधियों ने की फायरिंग, दो महिला समेत 3 यात्री घायल
पटना में पैसे और ब्वायफ्रेंड के लिए पत्नी ने पति को छोटी बहन के किया हवाले, फिर...
पटना व मुजफ्फपुर में गाड़ियों के मनचाहे नंबर के लिए मारामारी, 2 लाख तक बोली लगा रहे लोग