बिहार पुलिस में 11880 पदों पर सिपाही की बहाली पर लगा ग्रहण, मामला पहुंचा पटना HC

Smart News Team, Last updated: Tue, 23rd Jun 2020, 7:19 PM IST
  • 11880 बिहार पुलिस की बहाली में होमगार्ड के लिए 50 फीसदी सीट सुरक्षित होने के बावजूद महज 1388 होमगार्ड को शारीरिक परीक्षा में बुलाए जाने के खिलाफ कई होमगार्ड कर्मियों ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का मामला पहुंचा पटना हाईकोर्ट

कोरोनाा महामारी संकट के फेर में फंसी बिहार पुलिस में 11880 पदों पर सिपाही की बहाली का मामला अब पटना हाईकोर्ट पहुंच गया है। 11880 बिहार पुलिस की बहाली में होमगार्ड के लिए 50 फीसदी सीट सुरक्षित होने के बावजूद महज 1388 होमगार्ड को शारीरिक परीक्षा में बुलाए जाने के खिलाफ कई होमगार्ड कर्मियों ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

एक दर्जन से ज्यादा होमगार्ड की ओर से अधिवक्ता प्रशांत कश्यप ने पटना हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की है। याचिका के माध्यम से उनका कहना है कि 11880 सिपाही पद की बहाली के विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, जिसमें पचास प्रतिशत सीट होमगार्ड के जवानों से भरने के लिए उसे सुरक्षित किया गया था।

सरकारी विज्ञापन के तहत 5940 सीट होमगार्ड के लिए रखा गया। जबकि पूरे प्रदेश से सिर्फ 3600 आवेदन ही आया और मात्र 1336 ही होमगार्ड जवान को फीजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है। बता दें कि फिजिकल टेस्ट 15 जुलाई से शुरू होने वाली है।

होमगार्ड में कार्यरत रहने के बावजूद कई होमगार्ड के जवानों को परीक्षा के लिए नहीं बुलाया गया। यही नहीं हजारों सीट होमगार्ड के लिए सुरक्षित हैं।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें