बिहार पुलिस की एंटी राएट फोर्स को रैफ की तरह मिल रहा प्रशिक्षण, 4000 बॉडी प्रोटेक्टर खरीदे गए
- बिहार पुलिस की एंटी राएट फोर्स को सीआरपीएफ की रैफ की तरह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण से उन्हें उपद्रवियों से निपटने में मदद मिलेगी. एंटी राएट फोर्स के लिए 4000 बॉडी प्रोटेक्टर खरीदे गए हैं.

पटना. बिहार पुलिस की एंटी राएट फोर्स को सीआरपीएफ की रैफ की तरह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे उपद्रवियों से निपटने के लिए हर स्थिति में सक्षम रहे. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें हर वह साजो-सामान दिया जा रहा है, जिससे वह भीड़ को नियंत्रित कर खुद की हिफाजत भी कर सकें. बिहार पुलिस ने एंटी राएट फोर्स के लिए 4000 बॉडी प्रोटेक्टर खरीदे हैं.
एंटी राएट फोर्स के लिए, जो बॉडी प्रोटेक्टर खरीदे गए हैं, उसे एंटी राएट गियर कहा जाता है. यह जवानों की हिफाजत के लिए बनाया गया है. इसकी खासियत यह है कि इसमें सिर से लेकर पांव तक अलग-अलग कई प्रोटेक्टर होते हैं. सिर के बचाव के लिए हेलमेट होता है. वहीं सीना, हाथ, कोहनी और पैर के लिए छोटे-छोटे कई गार्ड होते हैं. उपद्रव की स्थिति में जवानों के पास बॉडी प्रोटेक्टर रहने पर पत्थर लगने या गिरने पर भी बचाव कर सकेगा. साथ ही वे अपनी ड्यूटी भी मजूबती से निभा पाएंगे.
बिहार बोर्ड BSEB ने जारी किए मैट्रिक एग्जाम 2021 के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस की एंटी राएट फोर्स के जवानों को उपद्रवियों से निपटने के लिए तीन सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण यह विशेष प्रशिक्षण नहीं हो पाया था. बीएमपी के अधीन 3 बटालियन एंटी राएट फोर्स की बनाई गई है. बीएमपी-6 (मुजफ्फरपुर), बीएमपी-7 (कटिहार) और महिला बटालियन (सासाराम) को शामिल किया गया है. जिले स्तर पर भी कम से कम एक एंटी राएट फोर्स का गठन किया गया है.
पटना DM का फरमान- अगर समय से नहीं हुआ जनता का काम तो अफसरों पर लगेगा भारी फाइन
अन्य खबरें
पटना: होटल में बिहार पुलिस की महिला सिपाही के साथ रेप, आरोपी कांस्टेबल गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : सभी केंद्रों में शातिंपूर्ण रही बिहार पुलिस और न्यायिक सेवा परीक्षा
बिहार पुलिस के ये 6 अधिकारी बनेंगे IPS, गृह मंत्रालय ने सेलेक्शन लिस्ट जारी की
हिंदी संग इन विषयों पर हो कमांड, जरूर मिलेगी बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता