बिहार में 13 लाख के जाली नोट के साथ आरोपी अरेस्ट, प्रिंटर व नोट रंगने की सामग्री जब्त

Shubham Bajpai, Last updated: Thu, 20th Jan 2022, 7:31 AM IST
बिहार के मधुबनी में ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को जाली नोटों के साथ बरामद किया. पुलिस ने व्यक्ति के पास से 13 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए. वहीं, आरोपी के पास से नोट छापने का प्रिंटर और रंगने की सामग्री भी बरामद की गई.
बिहार में 13 लाख के जाली नोट के साथ आरोपी अरेस्ट, प्रिंटर व नोट रंगने की सामग्री जब्त (फाइल फोटो)

मधुबनी (भाषा). बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बिहार की मधुबनी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जाली नोट छापने के मामलेमें कार्रवाई की. पुलिस ने बिहार के मधुबनी जिले के भैरव थाना इलाके में 13 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए. इस दौरान पुलिस ने नोट छापने का प्रिंटर और रंगने की सामग्री भी जब्त की. पुलिस ने मौके से एख आरोपी को भी गिरफ्तार किया.

पटना, मुजफ्फपुर समेत कई जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे गिरा, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश ने बुधवार को बताया कि भैरव स्थान इलाके में जाली नोट प्रिंट किए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर झंझारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशीष आनंद के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने छापेमारी की और एक व्यक्ति के पास से 2000, 500, 200 और 100 रुपये के जाली नोट बरामद किए. इस व्यक्ति के पास से कुल 13,00,100 रुपए के जाली नोट बरामद बरामद किए गए.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्य

 क्ति से पूछताछ के आधार पर प्रिंटर और नोट को रंगने के लिए इस्तेमाल होने वाला रंग जब्त कर लिया गया. इस मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम प्रेम कुमार कामत है जो मधुबनी जिले के लौकही थाना अंतर्गत अटरी गांव का निवासी है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस अधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें