हरियाणा का व्यापारी बिहार में करता था शराब की तस्करी, अरेस्ट, कोर्ट में किया पेश
- हरियाणा के शराब व्यापारी को बिहार में शराब तस्करी करने के मामले में अरेस्ट कर लिया है. जिसके बाद शुक्रवार को आरोपी व्यापारी अजीत खलीका को गोपालगंज कोर्ट में पेश किया गया है.

पटना. हरियाणा का शराब व्यापारी शराबबंदी वाले बिहार में शराब सप्लाई करता था. बिहार पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में अजीत खलीका को अरेस्ट कर लिया है. जिसके बाद शुक्रवार को उसे गोपालगंज कोर्ट में पेश किया गया है. बिहार पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बिहार में इस साल 38 करोड़ रुपए की शराब बेची है. इससे पहले पुलिस शराब तस्कर के साथियों को अरेस्ट कर चुकी है.
इस बारे में पुलिस ने कहा कि अजीता खलीका के खिलाफ 2020 और 2021 में गोपालगंज के कुचायकोट में एफआईआर दर्ज है. वहीं आईजी अमृत राज ने कहा कि पहले कुचायकोट में हरियाणा की बनी शराब की खेप बरामद की गई थी. जिसमें ट्रक ड्रा इवर और क्लीनर को अरेस्ट किया गया था. पूछताछ में उन्होंने खलीका और भूप्पी के नामों का खुलासा किया था. जिसके बाद पुलिस और बिहार निषेद्य विभाग की संयुक्त टीम वारंट लेकर पानीपत गई और शराब तस्कर को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार लेकर आई.
नौकरानी ने डॉक्टर की मां, सास और बेटे पर जानलेवा हमला के बाद कर ली खुदकुशी
आईजी ने कहा कि उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिए जाने की संभावना है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अजीत खलीका के सहयोगी मुन्ना उर्फ मनोहर महतो, सुरेश कुमार साहनी, भूपेन्द्र उर्फ भुप्पी को पहले ही अरेस्ट करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को पिछले महीने उसके खाते में डिजिटल माध्यमों से 2 करोड़ में आए हैं.
पटना के मोर्डर्न हॉस्पिटल के गेट पर चली गोली, पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 6 दुकानों के लाइसेंस लिए आरोपी को हरियाणा में कारोबार करने की परमिशन थी. इसके बावजूद वो बिहार में शराब की सप्लाई करता आ रहा है. खलीका ने बिहार के दरभंगा, मोतिहारी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में शराब की खेप भेजी हैं.
अन्य खबरें
नदी के रास्ते नाव से शराब तस्करी से चौंकी पुलिस, मुजफ्फरपुर में बोट से चौकसी
पटना: शराब तस्करी में इंजीनियर गिरफ्तार, 12 लाख की कीमत वाले 20 कार्टन बरामद
पटना में शराब तस्करी का भंडाफोड़, खटाल में छिपाई थी 11 पेटी शराब, गिरफ्तार
रांची का शराब तस्कर पटना में कार से कर रहा था सप्लाई, अरेस्ट, 65 बोतल बरामद