शराबबंदी के बावजूद पटना में दारू पार्टी, महिला समेत होटल मैनेजर अरेस्ट, तीन दोस्त भी गिरफ्तार

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 3rd Sep 2021, 9:05 PM IST
  • पटना में शराब पार्टी करते हुए बिहार पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक मामले में महिला को एक होटल में मैनेजर के साथ तो दूसरे मामले में पटना पॉश इलाके में शराब पार्टी करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
शराबबंदी के बावजूद पटना में दारू पार्टी महिला समेत होटल मैनेजर अरेस्ट तीन दोस्त भी गिरफ्तार

पटना. बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी कर दी है. उसके बावजूद भी लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे है. जिसके चलते ही पटना पुलिस ने दो अलग-अलग जगह पर शराब पार्टी करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार करने के बाद पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही हैं. वहीं शराब पार्टी के दौरान पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ भी कर रही रही है. 

पहला मामला शास्त्रीनगर पुलिस थाना का है. पुलिस ने शिवपुरी इलाके में स्थित एक बड़े होटल में छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने एक लड़की को होटल के मैनेजर के साथ गिरफ्तार किया, लेकिन महिला की गिरफ्तारी के पहले ही उसका साथी वहां से फरार होने में कामयाब रहा. होटल में महिला को शराब मुहैया कराने के लिए होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार लर लिया. साथ ही उससे पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह कहा से महिला को शराब मुहैया कराया. 

पुलिसिया ब्लैकमेल: सिपाही ने लड़की को रात में ना मिलने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी

वहीं दूसरा मामला बुद्ध कॉलोनी थाना क्षेत्र का है. जहां पर तीन दोस्त शराब पार्टी कर रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए छापेमारी की. जिसमें एक कमरे में दो बंगाल के युवक और एक बिहार के युवक को गिरफ्तार किया. जिनके पास से पुलिस को दो शराब की बोतल भरी हुई और एक खाली विदेशी शराब की बोतल बरामद किया. पुलिस के अनुसार तीनों युवक एक दवा कंपनी में एएसएम पद पर कार्यरत हैं. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है. साथ ही शराब पार्टी करते हुए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें