बिहार में प्रदर्शन किया तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, तेजस्वी ने CM नीतीश को घेरा
- बिहार में अगर कोई व्यक्ति अगर धरना प्रदर्शन या सड़क जाम करता है तो उसे इसके लिए गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. बिहार पुलिस डीजीपी के जारी आदेश के अनुसार, ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी या टेंडर लेने से वंचित रखा जा सकता है.

पटना. बिहार में अगर कोई व्यक्ति प्रदर्शन या सड़क जाम करता है तो उसे भविष्य में सरकारी नौकरी और सरकारी ठेके से वंचित रखा जा सकता है. इस संबंध में बिहार डीजीपी ने सभी जिलों के थानों को आदेश जारी किया है. पुलिस मुख्यालय के आदेश में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी विधि व्यवस्था की स्थिति, सड़क जाम, विरोध प्रदर्शन से जुड़कर अपराधिक घटना में शामिल होता है और वह इसके लिए चार्जशीटेड हुआ तो सरकारी नौकरी और टेंडरों से वंचित रह सकता है.
मंगलवार को जारी पत्र में 25 जनवरी को आए उस आदेश की भी व्याख्या की गई जिसमें कहा गया था कि सरकारी ठेके उन्हीं लोगों को मिलेंगे जिनका चरित्र साफ हो. पुलिस यह चरित्र प्रमाण पत्र जारी करेगी. ऐसे में डीजीपी के जारी पत्र में बताया गया कि चरित्र प्रमाण पत्र की जरूररत जिन कार्यों में पड़ेगी उनमें सरकारी ठेके, सरकारी नौकरी, आर्म्स लाइसेंस, पासपोर्ट, पेट्रोल पंप-गैंस एजेंसी, एनजीओ में पद लेकर सरकारी सहायता और बैंक या सहकारी संस्था से लोन लेना तक शामिल है.
बिहार की लड़कियों को नीतीश सरकार का तोहफा, ग्रैजुएट-इंटर पास को मिलेंगे इतने रुपए
दूसरी ओर राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के इस आदेश के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा '' मुसोलिनी और हिटलर को चुनौती दे रहे नीतीश कुमार कहते है अगर किसी ने सत्ता व्यवस्था के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया तो आपको नौकरी नहीं मिलेगी। मतलब नौकरी भी नहीं देंगे और विरोध भी प्रकट नहीं करने देंगें, बेचारे 40सीट के मुख्यमंत्री कितने डर रहे है?''
मुसोलिनी और हिटलर को चुनौती दे रहे नीतीश कुमार कहते है अगर किसी ने सत्ता व्यवस्था के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया तो आपको नौकरी नहीं मिलेगी। मतलब नौकरी भी नहीं देंगे और विरोध भी प्रकट नहीं करने देंगे
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 2, 2021
बेचारे 40सीट के मुख्यमंत्री कितने डर रहे है? pic.twitter.com/h0TDkuR5vP
अन्य खबरें
बिहार की लड़कियों को नीतीश सरकार का तोहफा, ग्रैजुएट-इंटर पास को मिलेंगे इतने रुपए
भारतमाला परियोजना: बिहार में बनने वाले पहले एक्सप्रेस वे का रास्ता साफ
नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, बीजेपी ने तय किए अपने नए मंत्रियों के नाम
बिहार पुलिस जवान और अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र तय, DGP ने लगाई मुहर