नक्सली बंद और गणतंत्र दिवस को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पटना जंक्शन पर 17 संदिग्ध अरेस्ट

Swati Gautam, Last updated: Sun, 23rd Jan 2022, 8:05 PM IST
  • 27 जनवरी को झारखंड-बिहार में नक्सलियों के बंद और गणतंत्र दिवस को देखते हुए बिहार पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. शनिवार को पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने 17 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा जिसमें से 5 लोगों को जेल भेजा गया है. बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो का कहना है कि आतंकी नेपाल के जरिये ही भारत में प्रवेश ले सकते हैं इसलिए बिहार से सटी सीमा को लेकर सुरक्षा बल ने विशेष अलर्ट किया है.
नक्सली बंद और गणतंत्र दिवस को लेकर बिहार में हाई अलर्ट

पटना. भाकपा माओवादियों के प्रतिरोध सप्ताह, 27 जनवरी को झारखंड-बिहार में नक्सलियों के बंद और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षाबलों द्वारा सीमांत इलाके में अभियान तेज कर दिया गया है. जिसके चलते बिहार में जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. बिहार पुलिस द्वारा सभी जगह सघन छापेमारी व विशेष निगरानी की जा रही है. स्टेशन, बस स्टैंड, रेल ट्रैकों व रेलवे परियोजनाओं की निगरानी ड्रोन से भी की जाएगी. बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो का कहना है कि पाकिस्तान भारत में नापाक इरादे से हमले की साजिश तैयार कर रहा है जिसको लेकर आतंकी नेपाल के जरिये ही भारत में प्रवेश ले सकते हैं. इसलिए बिहार से सटी सीमा को लेकर विशेष अलर्ट किया गया है.

सुरक्षा एजेंसी की भारत में आतंकियों के प्रवेश के प्रयास की सूचना के बाद बिहार पुलिस गहन चेकिंग अभियान चला रही है. जिसके चलते चौकसी बढ़ा दी गई है. सभी सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. रेलवे की टीमें भी पूरी तैयारी के साथ निगरानी और सुरक्षा के लिए किलेबंदी में जुट गई है. रेलवे स्टेशन पर बेवजह घूमने वालों और संदिग्ध गतिविधि वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. शनिवार को पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने 17 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा जिसमें से 5 लोगों को जेल भेजा गया है.

पर्यटन मंत्री के बेटे की दबंगई, खेत में खेल रहे बच्चों की पिटाई कर की हवाई फायरिंग

गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर पटना जंक्शन के स्टेशन परिसर प्लेटफार्म पर गहन चेकिंग अभियान चलाकर आरपीएफ की टीम द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गई है. पूरी कोशिश की जा रही है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम नहीं दिया जा सके. आईबी ने बिहार पुलिस को अलर्ट किया है कि पाकिस्तान बिहार के रास्ते ही नेपाल से आतंकियों को भारत में प्रवेश करा सकता है. पीएम मोदी समेत कई वीवीआईपी आतंकियों के निशाने पर हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें