Video: IPS ने बताया कैसे पत्नी और बॉस के बीच पिसता है पति,बोले- मटन खाने गए और..

Ruchi Sharma, Last updated: Sat, 5th Feb 2022, 11:59 AM IST
  • बिहार पुलिस में पुलिस महानिरीक्षक रहे प्रांतोष कुमार दास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वे मटन खाने वाली अपनी एक कहानी का जिक्र कर रहे हैं. जिसे सुनकर पुलिस अफसर लोटपोट हो गए.
IPS ने सुनाई मटन खाने वाली कहानी,

पटना. बिहार पुलिस में पुलिस महानिरीक्षक रहे प्रांतोष कुमार दास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो रिटायर्ड के बाद फेयरवेल के समय का है. वीडियो में वह स्पीच देते हुए दिखाई दे रही है. उनका स्पीच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वे मटन खाने वाली अपनी एक कहानी का जिक्र कर रहे हैं. जिसे सुनकर पुलिस अफसर लोटपोट हो गए. वीडियो को लोक खूब पसंद कर रहे हैं.

पटना में काफी दिनों तक ट्रैफिक की व्‍यवस्‍था संभालने के बाद आईजी के पद से वो सेवानिवृत्त हुए हैं. उनके संबोधन का यह वीडियो बिहार सरकार के गृह विभाग के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है. इसके अलावा यह यूट्यूब पर भी शेयर किया गया है. अपने रिटायरमेंट स्पीच के दौरान प्रांतोष कुमार दास ने अपनी सर्विस के दिनों की कई यादों को अफसरों के साथ शेयर करते हैं.

मटन खाने वाली कहानी का करते हैं जिक्र

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वे कहते हैं कि एक बार वह घर पर मटन खाने गए थे, उनकी पत्‍नी ने कॉल कर बुलाया था.तभी उनके वरिष्‍ठ अधिकारी ने उन्‍हें बुला लिया. वीडियो में वह कहते हैं नया गांव नाम की जगह पर एक व्‍यक्ति को करंट लग गया था, जिसके बाद लोगों ने जाम लगा दिया था. उसमें पुलिस के कमिश्‍नर भी फंसे हुए थे. हालांकि, वह घर हाईकोर्ट की बात कहकर घर गए थे.

इस दौरान एसपी का फोन आया और पूछा कि कहां हो, तब उन्‍होंने हाईकोर्ट बताया था. लेकिन वह असल में घर पर थे, इसके बाद वह घटनास्‍थल पहुंचे और जो समय एसपी को बताया था उसके अंदर जाम खुलवा दिया. उन्‍होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि उन्‍होंने 500 कम्‍युनिटी पुलिस के लड़कों को तैयार किया था. उन्‍होंने जाम खुलवाने में मदद की. अपने रिटायरमेंट स्‍पीच में उन्‍होंने कहा कि वह आगे भी अपनी सेवा देने को तैयार हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 31 जनवरी का है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें