RJD के हंगामे पर पुलिस लाठीचार्ज, वाटर केनन का भी इस्तेमाल, 2 दर्जन से ज्यादा घायल
- राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा घेराव कार्यक्रम के तहत मार्च किया. पुलिस और राजद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस झड़प में दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

पटना. रोजगार और मंहगाई जैसे कई मुद्दों को लेकर तेजस्वी यादव ने राजद कार्यकर्ताओं के साथ बिहार विधानसभा का घेराव कार्यक्रम के तहत मार्च किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने राजद के कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.
इस बारे में पुलिस ने कहा कि राजद मार्च की शुरूआत जेपी गोल चक्कर से हुई. जहां से निर्धारित रूट डाक बंगला से होते हुए इनकम टैक्स राउड पहुंचना था. उसके बाद राजद ने आर ब्लाॅक और विधानसभा की ओर मार्च करने की प्लनिंग की थी.वरिष्ठ एसपी उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं को कोविड-19 की वजह से प्रतिबंधित जगहों पर जाने के लिए मना किया लेकिन राजद कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और पुलिस पर हमला कर दिया.
आपको बता दें कि विधानसभा घेराव के तहत मार्च किया जाना था. राजद ने बेरोजगार, बढ़ती महंगाई और ईंधन की कीमत मे बढ़ रही कीमतों जैसे मुद्दों के लिए विधानसभा घेराव का आह्वान किया था. प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही जेपी राउंड से विधानसभा की ओर चलना शुरू किया. पुलिस ने प्रतिबंधित वीआईपी क्षेत्र की ओर जाने से रोकने की कोशिश की.
विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, RJD विधायकों ने दंगा पुलिस को भी खदेड़ा
बढ़ते हंगामे को देखते हुए पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. राजद कार्यकर्ताओं ने जेपी गोल चक्कर और डाक बंगला के बीच लगे बैरिकेड को हटा दिया. प्रदर्शनकारियों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर पत्थरबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़े. पत्थरबाजी और लाठीचार्ज में पुलिसकर्मी समेत दो दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.
अन्य खबरें
बिहार विधानसभा को कल मिल जाएगा डिप्टी स्पीकर, JDU और RJD से ये हैं उम्मीदवार
बिहार विधानसभा में इस बिल पर विपक्ष का हंगामा, बिल की कॉपी फाड़ी, सदन स्थगित
विधानसभा में स्पीकर के साथ अभद्रता पर तेजस्वी बोले- कैसे-कैसे लोग मंत्री बन गए
बिहार विधानसभा में स्पीकर से अभद्रता, मंत्री ने कहा- व्याकुल ना हों अध्यक्ष जी