पटनाः कार में टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर किडनैप, पुलिस ने ऐसे छुड़ाया, 6 आरोपी गिरफ्तार
- पटना के जगनपुरा में कुछ बदमाशों ने कार में टक्कर लगने पर ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की और 15 हजार रुपये की मांग की. चालक के पैसे न देने से मना करने पर उसका अपहरण कर लिया. दीदारगंज थाना इलाके के टोल प्लाजा के समीप से पुलिस ने ट्रक चालक को बरामद करते हुए 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही सभी आरोपियों को जेल भेज दिया

पटना. राजधानी पटना के जगनपुरा में कुछ बदमाशों ने कार में टक्कर लगने पर ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की और 15 हजार रुपये की मांग की. चालक के पैसे न देने से मना करने पर उसका अपहरण कर लिया. इसकी सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने दीदारगंज चेक पोस्ट के पास से कार में बैठे 6 युवकों को गिरफ्तार किया. उन युवकों के चंगुल से ट्रक चालक को मुक्त कराया. इसके साथ ही सभी आरोपियों को जेल भेज दिया. घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के जगनपुरा मोड़ की है.
गिरफ्तार युवकों में लव कुमार (बेऊर), राजन कुमार शर्मा (गर्दनीबाग), आदित्य चौधरी (फुलवारी शरीफ), अमित कुमार(गर्दनीबाग), सुजीत कुमार (फुलवारी) और प्रदुम कुमार (फुलवारी शरीफ) शामिल हैं. थानेदार रवि शंकर सिंह ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर में सभी आरोपी सवार थे. इसी बीच ट्रक से कार की मामूली टक्कर हो गई कार में स्क्रैच आ गया. इस पर गाड़ी सवार युवकों ने ट्रक रुकवा दिया और चालकों के साथ मारपीट की और 15 हजार रुपये की मांग की. इसके बाद ट्रक चालक को जबरन कार में बैठा लिया गया.
बिहार में मिला घायल अमेरिकन सफेद उल्लू, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, लाखों में कीमत
आरोपित युवक चालक को एटीएम से रुपए निकाल कर देने को कहने लगे. जब चालक ने मालिक से बात करने की बात कही तो कार सवार उसे अपने साथ लेकर आगे बढ़ गये. यह देख ट्रक के चालक बैजू ने आम लोगों की मदद से कंकड़बाग थाने की पुलिस को खबर दी. सरेआम चालक के अपहरण की की खबर मिलते ही कंकड़बाग थाने की पुलिस ने दीदारगंज पुलिस को खबर दी. दीदारगंज थानेदार चेतनानंद झा ने फौरन टोल प्लाजा पर चेकिंग लगवा दी. चेकिंग के क्रम में ही कार पर सवार आरोपी पकड़े गए. साथ ही चला चालक को भी बरामद कर लिया गया. चालक के बयान पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया. सभी को जेल भेज दिया गया.
बिहार में DM-SP, विधायक रात 10 बजे के बाद पीते हैं, आप भी पियो: मांझी
टेंपो से कूदकर भागा एक आरोपित पकड़ा गया
कंकड़बाग थाने की पुलिस आरोपित को लेकर टेंपो से बेऊर जेल की ओर जा रही थी. इसी बीच राजन कुमार शर्मा नाम का एक आरोपित टेंपो से कूदकर भाग निकला. अनीसाबाद गोलंबर के पास हुई इस घटना के बाद जवानों ने आरोपित की तलाश शुरू की. वह पास की एक गली में छिप गया था. पुलिस ने उसे दोबारा पकड़ लिया. कंकड़बाग थानेदार रवि शंकर सिंह के मुताबिक सभी छह आरोपित जेल जा चुके हैं.
अन्य खबरें
UP निषाद समाज जन सभा पहुंचेंगे गृह मंत्री शाह, UP को मिलेंगी सहकारी बैंक की 23 नई शाखा
बृहस्पतिवार को करें भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा, गुरु ग्रह दोष से मिलेगी मुक्ति
आज का राशिफल 16 दिसंबर आगरा: वृष राशि वालों को आज गुप्त धन प्राप्त होगा