नाबालिगों की शादी में खास मेहमान ने मारी एंट्री, सिंदूर लगाने से पहले हुआ ये
- पटना में दो नाबालिगों की शादी में पुलिस वालों ने छापा मारा है, जिसके बाद दुल्हा वहां से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि नाबालिग से प्यार करने के बाद लड़का उससे शादी की जिद पर अड़ गया, जब घर वालों ने दोनों की शादी करने का फैसला लिया तो बात पुलिस तक पहुंच गई, जिसको बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पटना. पटना में दो नाबालिगों की शादी में पुलिस वालों ने छापा मारा है, जिसके बाद दुल्हा वहां से फरार हो गया. सामने आ रही जानकारी में बताया जा रहा है कि नाबालिग से प्यार करने के बाद लड़का उससे शादी की जिद पर अड़ गया, जब घर वालों ने दोनों की शादी करने का फैसला लिया तो बात पुलिस तक पहुंच गई, जिसको बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई.
तब तक शादी की लगभग सभी रस्में शुरू हो चुकी थी. जयमाला के बाद मंगल गीत गाए जा रहे थे. इसी बीच पुलिस के एंट्री मारते ही शादी के मंडप से दूल्हा भाग गया. इतना ही नहीं शादी के माहौल में चारो तरफ अफरातफरी का फल गई. बराती-घराती दोनों इधर-उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि दूल्हा के भागते ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गई.
राम विलास जयंती: अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं कर पाने से नाराज चिराग, धरने पर बैठे
बता दें कि शादी में आए लोगों ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों ही नाबालिग हैं. अनिल साव का बेटा रमेश साव अभी 16 साल का है, जो एक नाबालिग लड़की से प्यार करता था. वहीं दुल्हन की उम्र भी उम्र सर्टिफिकेट के अनुसार 16 साल बताई जा रही है. वहीं दोनों के परिवार की और से ऐसा दोबारा न करने की बात भी कही गई है. फिलहाल मामले के जांच चल रही है.
अन्य खबरें
राम विलास जयंती: अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं कर पाने से नाराज चिराग, धरने पर बैठे
ITBP Constable 2021: ITBP में कांस्टेबल पदों के लिए वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
बिहार अनलॉक: इन नियमों के साथ खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, ऑफिस और रेस्टोरेंट, जानें डिटेल्स
RJD स्थापना दिवस पर लालू यादव बोले- जल्द आऊंगा पटना, हर जिले में हाजिरी लगाऊंगा