पटना BSC छात्र हत्याकांड में 8 लोगों पर केस, 2 नामजद, 6 अज्ञात, तलाश में पुलिस
- पटना के बुद्धा कॉलोनी में रविवार रात BSC छात्र विवेक कुमार के हत्या केस में पुलिस ने दो नामजद और 6 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पटना पुलिस आरोपियों की तलाश में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस हमलावरों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

पटना. पटना के बुद्धा कॉलोनी में रविवार को हुए बीएससी छात्र विवेक कुमार हत्याकांड में पुलिस ने मृतक पिता की तहरीर पर 2 नामजद और 6 अज्ञान लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. नामजद आरोपियों में आदर्श और सौरभ का नाम शामिल है. जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. जिनसे आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है. फिलहाल मृतक विवेक की हत्या के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे है.
पुलिस के मुताबिक वारदात से कुछ घंटे पहले ही दिन मृतक विवेक अपने पिता के साथ एक कोचिंग में दाखिला लेकर घर पहुंचा था. जब वह घर पहुंचा तो हमलावरों ने उसे घेरकर सिर में गोली मार दी. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. वहीं पुलिस का मानना है कि जब विवेक घर पहुंचा होगा तो उसकी सूचना हमलावरों को किसी ने जरूर दिया होगा. जिसको लेकर भी जांच कर रही है.
पटना में करोड़पति कारोबारी ने की खुदकुशी, रेस्ट हाउस में फंदे से लटकता मिला शव
इसके साथ ही पुलिस विवेक के हत्यारों को पकड़ने के लिए घटना स्थल के पास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. इसके साथ ही पुलिस मृतक विवेक के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाल रही है. इसके अलावा पुलिस ने विवेक के दोस्तों से भी घटना को लेकर पूछताछ की है. वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस को मृतक विवेक के मोबाइल से कई अहम सबूत मिले है.
बता दें कि रविवार की शाम को पटना में रहकर पढ़ाई करने वाले विवेक कुमार को कुछ हमलावरों ने घेरकर सिर में गोली मार दी थी. जिसके चलते विवेक की मौके पर ही मौत हो गई. हमलावरों ने विवेक की हत्या उसके घर से कुछ दूरी पर ही अंजाम दिया. इस मामले में अब तक क्रिकेट खेलने के दौरान हुए झगड़े का विवाद सामने आया है.
अन्य खबरें
कश्मीर में बिहारी हत्या: पटना पहुंचा अरविंद का शव, शाहनवाज बोले- आतंकियों को जवाब मिलेगा
पटना में खूनी बना खेल-खेल में हुआ झगड़ा, BSC छात्र की सिर में गोली मारकर हत्या
इलाज के दौरान पटना की चर्चित मॉडल मोना राय की मौत, अपराधियों ने मारी थी गोली