बिहार पुलिस की 86 तेज-तर्रार महिला सिपाही संभालेंगी डायल 112 की जिम्मेदारी
- तीन सदस्यों की स्क्रीनिंग कमेटी ने बिहार पुलिस की 86 महिला सिपाहियों का चयन डाइल 112 के कॉल रिस्पांस एसोसिएट के पद पर किया है. इसमें सबसे ज्यादा पटना जिले की 14 महिला सिपाही का चयन हुआ है, तो इसके अलावा वैशाली और बेतिया से 7-7 और जमुई और जहानाबाद से 5-5 महिला सिपाही को चुना गया है.
पटना. बिहार पुलिस एक बड़ा बदलाव किया गया है. आपातकालीन सेवा डायल 112 के लिए बिहार पुलिस ने 86 महिलाओं सिपाहियों का चयन किया गया है. 3 सदस्यों की कमेटी का साक्षात्कार पास करने के बाद सभी महिला सिपाहियों को राज्य के सभी जिलों में तैनात कर कॉल रिस्पांस एसोसिएट की जिम्मेदारी दी जाएगी. इस पद के लिए उन्हें तीन दिनों का प्रक्षिशण भी दिया जाएगा. विभाग ने 20 दिसंबर से इस प्रशिक्षण को शुरू करने का फैसला किया है. पहले दो चरणों में 30-30 महिला कास्टेबल को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद अंतिम चरण में 26 महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.
बिहार पुलिस ने एमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम में कॉल रिस्पांस एसोसिएट की जिम्मेदारी विभाग की तेजतर्रार सिपाहियों को देने का फैसला किया गया था. इसके लिए 3 सदस्य की स्क्रीनिंग कमेटी का चयन किया गया. विशेष सशस्त्र पुलिस के आईजी एमआर नायक की अध्यक्षता में बनी स्क्रीनिंग कमेटी ने पिछले दिनों साक्षात्कार आयोजित किया थे. जिसमें से 86 महिला सिपाहियों को कॉल रिस्पांस एसोसिएट के लिए चुना गया. मिली जानकारी के अनुसार, चयनित महिला सिपाहियों को ईआरएसएस मॉड्यूल्स की ट्रेनिंग दी जाएगी.
CM नीतीश की बिहार स्वास्थ्य को बड़ी सौगात, सभी 533 पीएचसी होंगे सीएचसी में तब्दील
डायल 112 में उन महिला सिपाहियो को चुना गया है जिन्होंने पुलिस में पांच साल की सेवा पूरी कर ली है. इसके अलावा कई और तरह के मानक है जिन्हें महिला सिपाहियों ने पूरा करके इस चयन प्रकिया में सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार, असिस्टेंट रिस्पांस अफसर डिस्पैच और कॉल रिस्पांस एसोसिएट के पदों के लिए इच्छुक पुलिस अधिकारियों और जवानों के आवेदन मांगा था. इसमें आवेदन करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को ग्रेजुएट होना चाहिए. सामान्य रूप से कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
पटना से सबसे ज्यादा चयन
आपातकालीन स्थिति में ईआरएसएस के पटना स्थित कमांड सेंटर में आने वाली कॉल को रिसीव करने का कार्य उन्हें महिला सिपाहियों को होगा. क्योंकि यह काम सामान्य पुलिसिंग से थोड़ा अलग है लिहाजा इसके लिए तेज-तर्रार महिला सिपाहियों का चयन किया गया है. चयनित 86 महिला सिपाहियों में सबसे अधिक 14 पटना जिला की हैं. इसके अलावा वैशाली और बेतिया से 7-7, जमुई और जहानाबाद जिले से पांच-पांच महिला सिपाहियों का चयन किया गया है.
अन्य खबरें
CM नीतीश की बिहार स्वास्थ्य को बड़ी सौगात, सभी 533 पीएचसी होंगे सीएचसी में तब्दील
बिहार पंचायत चुनाव: बायोमेट्रिक में अंगूठा का निशान देने के बाद वोटर के खाते से पैसा गायब
CM नीतीश का बिहार को सौगात, 1919 करोड़ की योजना का करेंगे उद्घाटन
NFHS सर्वे से चिंताजनक खुलासा! बिहार के 10 जिलों में बाल विवाह का चलन बढ़ा