रुपेश हत्याकांड: मर्डर का कारण जानने में लगी पुलिस, अब करीबियों की भी होगी जांच
- पटना में हुए इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के कारण को जानने के लिए पुलिस अब उनके करीबियों की कुंडली खंगालेगी. जिसके लिए पुलिस ने रूपेश के खास रहे लोगो की अलग अलग सूची बनाई है.
_1610941036279_1610941043450.jpg)
पटना. इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्या के साजिशकर्ताओं को पकड़ने के लिए पुलिस सभी कड़ियों को जोड़ने में लगी हुई है. पुलिस अब रूपेश के करीबियों की भी जांच करेगी, क्योकि पुलिस का मानना है कि रूपेश की हत्या टेंडर व पैसे की लेनदेन का विवाद, पुरानी रंजिश व रूपेश की बढ़ती लोकप्रियता के अलावा भी कोई और कारण हो सकता है. जिसके लिए पुलिस हर उस पहलू पर जांच कर रही है.
वहीं मिली जानकारी के अनुसार पुलिस रूपेश के ऑफिस के कुछ बड़े अफसर तो कारोबारी और ठेकेदार पर अपना शिकंजा कसने की तैयारी में है. जिससे रूपेश की हत्या करना का असल कारण पता चल सके. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से मिले अल्टीमेटम के बाद से सभी अफसरों की नींद उड़ी हुई है. वही इस हत्याकांड के छानबीन के लिए पुलिस की 40 टीमें कार्य कर रही है. जिसमे एसआईटी, सीआईडी और एसटीएफ की टीमें भी फरार शूटरों को पकड़ने में लगी हुई है.
पटना: प्रोटोकॉल हुआ उल्टा, BDO ने SDM रैंक के अफसर को दिए जांच के आदेश
इस केस पर 40 टीमों के अलावा डीजीपी, एडीजी, आईजी, एसएसपी भी जांच कर रहे है. जो इस पूरे केस की मॉनिटरिंग भी कर रहे है. इतना ही नहीं रूपेश हत्याकांड पर एसपी रूरल और डीएसपी अलग-अलग टीम का नेतृत्व करते हुए हत्या के कारणों और हमलावरों को पकड़ने के लिए लगी हुई है. वहीं इस घटना को हुए 120 घण्टे गुजर चुके है, लेकिन फिर भी अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने शनिवार को शक के आधार पर 9 लोगों को हिरासत में लिया था. जिनसे रविवार तक पूछताछ ही चलती रही, लेकिन उनसे भी पुलिस को कुछ हासिल नही हुआ.
रुपेश सिंह के परिजनों से मिले तेजस्वी, बोले- CM नीतीश को नींद कैसे आ जाती है?
अन्य खबरें
पटना: प्रोटोकॉल हुआ उल्टा, BDO ने SDM रैंक के अफसर को दिए जांच के आदेश
पटना में शराब की अवैध तस्करी में एमबीए छात्र गिरफ्तार, कमाता था एक दिन के 9 लाख
पटना नगर निगम बायो माइनिंग पद्धति से हटाएगा 12 साल से जमा कूड़े का पहाड़
पटना के 17 केंद्रों पर वैक्सीनेशन शुरू, डाक परिमंडल ने किया विशेष आवरण जारी