बिहार पुलिस की पहल, शिकायत और FIR के लिए आम जनता को नहीं लगाने होंगे थानों के चक्कर
- आम जनता के सुविधा के लिए बिहार पुलिस ने शिकायत वेबसाइट लांच की है. इस वेबसाइट पर लोगों अपनी शिकायत और एफआईआर दर्ज कर सकते है. साथ ही इसपर वेबसाइट पर पुलिस द्वारा दर्ज शिकायत पर हो रही कार्रवाई को ऑनलाइन देख सकते है. अब आम लोगों को शिकायतों के लिए पुलिस स्टेशन जाने की जरुरत नहीं है.

पटना: बिहार पुलिस ने आम लोगों की सुविधा और अपने कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए एक वेबसाइट को लॉन्च किया है. इस वेब पोर्टल के माध्यम से आम लोगों को आपराधिक मामलों में चल रही कार्रवाई का पता लगा सकते है, इसके अलावा लोग विभिन्न घटनाओं की ऑनलाइन शिकायत पुलिस अधिकारियों से कर सकते है. इस पोर्टल पर अधिकारी सीधे अपनी नजर रखेंगे. पुलिस ने वेबसाइट का तैयार करके उससे लॉच कर दिया है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि Bihar police.in वेबसाइट को बनाने में आम लोगों की सहूलियत का ध्यान रखा गया है.
वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत के लिए कई तरीके के सेक्शन तैयार किये गए है. इसपर जाकर आम लोग किसी केस में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की सारी जानकारी ले सकते है. वेबसाइड के डिजाइ में शिकायत वाले कॉलम को नौ कैटेगरी में बांटा गया है. वेबसाइट के जरिए थानों में दर्ज कांड की जांच में देरी से लेकर हत्या, दुष्कर्म, नक्सल गतिविधि जैसे अपराधों में चल रही कार्यवाई का घर बैठे-बैठे पता लग जाएंगा. इसके अलावा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को नंबर भी आपको वेबसाइट पर मिल जाएंगे.
जाति जनगणना: PM मोदी से मिलने तेजस्वी, विपक्षी नेताओं के साथ दिल्ली जाएंगे नीतीश
एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार के मुताबिक, आम लोगों से पुलिस अफसरों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों को देखते इस वेबसाइट को बनाने का फैसला किया गया था. इस पहल से लोगों में पुलिस को प्रति सकात्मक सदेंश जाएगा और लोग पुलिस अपनी शिकायतों बिना झिझक के बता सकते है.
अन्य खबरें
पटना के सबसे मशहूर गांधी घाट पर ही बहाई गई थीं महात्मा गांधी की अस्थियां
पेट्रोल डीजल 31 जुलाई का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में तेल के दाम स्थिर
पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा देवी हारीं, कुर्सी गई, मेयर सीता साहू गुट जीता
पटना यूनिवर्सिटी में होगी डॉल्फिन पर रिसर्च, शुरू हुआ राष्ट्रीय शोध सेंटर