बदलने वाली है बिहार की सियासत! RJD ने कहा- नीतीश कुमार हम आपके साथ हैं

Jayesh Jetawat, Last updated: Thu, 6th Jan 2022, 6:07 PM IST
  •  आरजेडी प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन देने की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जो आपका समर्थन न करे उसे हटाइए, हम आपके साथ हैं.
आरजेडी प्रदेशाध्क्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार हम आपके साथ हैं (फाइल फोटो)

पटना: जातीय जनगणना का मुद्दा बिहार समेत देश भर के नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस मुद्दे पर बिहार की सियासत भी बदल सकती है. बिहार विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी के प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर जो आपका समर्थन न करे, उसे हटाइए. हम आपके साथ हैं. जगदानंद के इस बयान से बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है.

RJD नेता जगदानंद सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जातीय जनगणना बिहार और देश का ज्वलंत मुद्दा है. किसी के दबाने से ये दबने वाला नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसका समर्थन करते हैं. वे अपने वचन पर दृढ़ रहें. इस मुद्दे पर बिहार के विधानसभा की सर्वसम्मति है. इस काम में आगे बढ़ने पर किसी भी संकट का सामना करने के लिए पूरा महागठबंधन नीतीश कुमार के साथ खड़ा है. क्योंकि महागठबंधन लगातार जातीय जनगणना कराए जाने की मांग कर रहा है. भारत के अधिकतर राजनीतिक दल भी इसके समर्थन में हैं.

उठ रहे सवाल: खाद खरीदा नहीं, मोबाइल पर मैसेज कैसे आ रहे? विभाग करेगी जांच!

जगदानंद ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार में जो भी इसके खिलाफ है, उसे मुख्यमंत्री को हटा देना चाहिए. अगर कोई मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन नहीं कर रहा है, तो सीएम के पास उसे हटाने का अधिकार है, चाहे वह मंत्री ही क्यों न हो. 

जगदानंद के इस बयान के बाद बिहार के राजनीतिक महकमे में चर्चा शुरू हो गई है. जातीय जनगणना के मुद्दे पर आरजेडी ने नीतीश सरकार पर नरम तेवर दिखाए हैं. इससे आने वाले भविष्य में राज्य की राजनीति में अलग रंग देखने को मिल सकते हैं. 

कैबिनेट: कोविड मृतकों के परिजनों को 4 लाख देने वाला पहला राज्य बना बिहार

हालांकि, जेडीयू ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर कौन क्या कहता है, इससे पार्ट ीको फर्क नहीं पड़ता है. जेडीयू अपने स्टैंड पर कायम है. इस मुद्दे पर सभी दलों के साथ बैठक होगी. उसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें