बिजली संकट: बिहार के उद्योगों और प्रमुख शहरों में जारी रहेगी बिजली आपूर्ति, गांवों में 15 घंटे मिलेगी
- बिहार में बिजली संकट के कारण सरकार ने रोटेशन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है. बिहार में उत्पादन में कोई कमी न हो इसके लिए उद्योगों को प्राथमिकता के साथ बिजली आपूर्ति करने साथ राजधानी पटना समेत प्रमुख शहरों और गांवों में 15 घंटे बिजली देने की बात कही है.
पटना. देशभर में कोयले की कमी के कारण बिजली संकट बना हुआ है. बिहार में सरकार ने बिजली संकट को देखते हुए प्लान तैयार किया है. बिजली संकट के कारण प्रदेश में समस्या न हो इसके लिए सरकार ने रोटेशन प्लान शुरू कर दिया है. राज्य में उत्पादन में कोई कमी हो न हो इसके लिए सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ बिजली देने का फैसला लिया है. इसके बाद प्रदेश राजधानी पटनासमेत प्रमुख शहरों और मुख्यालयों को संकट के बीच बिजली आपूर्ति के लिए प्राथमिकता पर रखा है.
देशभर में कोयले की कमी के कारण बिजली संकट लंबा खिंच सकता है जिसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. अधिकारी दावा कर रहे हैं है कि बिजली संकट के बीच गांवों को कम से कम 15 घंटे बिजली की आपूर्ति मिल सकें. ग्रामीण फीडरों को क्रमवार तरीके बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं. आपातकाल से जुड़े अस्पतालों और अन्य संस्थानों को प्राथमिकता के साथ बिजली आऔर्ति के लिए कंपनी ने इंजीनियरों को निर्देश दिए हों.
Labour card बनवाएं और उठाएं कई सुविधाओं का लाभ, ये है आसान तरीका
लेकिन बिजली संकट के बीच आने वाले कई बड़े त्योहारों क मजा भी खटाई में पड़ता दिख रहा है. बिहार में कंपनी ने त्योहारों के लिए ग्रामीण इलाकों में फीडर रोटेशन पर काम करना शुरू कर दिया है. अगर किसी भी गांव में दो फीडर होंगे तो दोनों को एक अनुपात में बिजली रोटेशन के आधार पर मिलेगी. देर शाम तक राज्य में 5500 मेगावाट की बिजली आपूर्ति की गई है.
अन्य खबरें
पटना में आधी रात महिला को मारी गोली, घर के बाहर अपराधियों ने की फायरिंग
इंटरनेशनल बाइक चोरों से सावधान, पटना से सीतामढ़ी घूमकर उड़ाते बाइक फिर नेपाल ले जाकर...
Durga Puja: पटना में मां दुर्गा का दरबार खुला, दर्शन-पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बिहार-झारखंड के बीच 210 मार्गों पर बसें चलाने की तैयारी, सफर होगा आसान