बिहार: शिक्षक पद पर चयनित 50 हजार उम्मीदवारों को 25 फरवरी को मिलेगा नियुक्ति पत्र
- बिहार शिक्षा विभाग ने बुधवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि साल 2019-20 में बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक के पद पर चयनित 50 हजार उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र 25 फरवरी को मिलेगा.

पटना. साल 2019-20 में बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक के पद पर चयनित 50 हजार उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. बता दें कि शिक्षा विभाग ने सभी नियोजन इकाईयों के चयनित अभ्यर्थियों को 25 फरवरी 2022 को एक साथ नियुक्ति पत्र देने की घोषणा की है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने बुधवार को आदेश जारी किया है. पत्र में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी चयनित उम्मीदवारों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन अनिवार्य रूप से फरवरी के तीसरे सप्ताह तक पूरा किया जाए और अन्य आवश्यक कार्य निर्धारित तारीख, यानी 25 फरवरी 2022 से पहले कर लिया जाए. ताकि नियुक्ति पत्र वितरण करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव: दिल्ली में कारी अफ्फान सैफी की रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात
शहरी विकास सचिव और दिल्ली मेट्रो चेयरमैन दुर्गा शंकर मिश्रा बनेंगे यूपी के मुख्य सचिव
PM मोदी की रैली में सपा कार्यकर्ताओं पर दंगा करने की साजिश का आरोप, 5 अरेस्ट
BJP अगर 2017 में नहीं आती तो यूपी में प्राइमरी स्कूल बंद हो जाते: CM योगी