बिहार: BPSC ने किया 66वीं मुख्य परीक्षा की तारीख का ऐलान, जानें एग्जाम डेट
- बीपीएससी की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है. यह परीक्षा 29 जुलाई से शुरु हो जाएगी और परीक्षा 31 जुलाई तक होगी. यह परीक्षा दोनों पालियों में होगी. परीक्षा पटना के केंद्रों पर होगी.

पटना- बीपीएससी की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है. यह परीक्षा 29 जुलाई से शुरु हो जाएगी और परीक्षा 31 जुलाई तक होगी. यह परीक्षा दोनों पालियों में होगी. परीक्षा पटना के केंद्रों पर होगी. इस परीक्षा में तकरीबन 6 हजार कैंडिडेट्स शामिल होंगे.
कैंडिडेट्स परीक्षा की तय तारीख से एक सप्ताह पहले एडमिड डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएससी के मुताबिक, इस परीक्षा के माध्यम से 691 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसकी मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा चुके है.
बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी की न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा की तारीख
आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को कोविड के नियमों का पालन करना होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि छात्रों के हिसाब से कुछ सेंटर अधिक बनाये जाएंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले बीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था.
अन्य खबरें
लालू के युग से अब तक नहीं उबरी RJD, बिना परमिशन नहीं होता तेजस्वी का भी काम: BJP
पटना समेत बिहार के इन जिलों में बारिश-तेज हवा की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट
पटना में पूर्व MLA महेश्वर सिंह ने थामा RJD का हाथ, तेजस्वी ने दिलाई सदस्यता
बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी की न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा की तारीख