BPSC EXAM: बीपीएससी की 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित, जानें अब कब एग्जाम
- बिहार लोक सेवा आयोग BPSC की 23 जनवरी 2022 को होने वाली संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. बीपीएससी की परीक्षा को स्थगित अपरिहार्य कारणों के चलते किया गया है.
पटना. बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी की 23 जनवरी 2022 को होने वाली संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. बीपीएससी ने प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित करने के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. बीपीएससी की 67वीं प्रारम्भिक परीक्षा के लिए आवेदन किए हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in डिटेल्स चेक कर सकते है.
बीपीएससी के पहले जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 दिन रविवार को निर्धारित किया गया था. वहीं बीपीएससी की तरफ से जारी हुए नए दिशा-निर्देश के अनुसार अब इसे स्थगित कर दिया गया है. वहीं इस प्ररीक्षा को स्थगित अपरिहार्य कारणों के चलते किया गया है. आयोग की तरफ से परीक्षा को स्थगित करने के बाद इसकी नई तारीख का जल्द ही ऐलान किया जाएगा.
बिहार में शराब तस्करी: IAS केके पाठक को मिली इतनी शिकायतें कि फोन हो गया हैंग
जानकारी के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में तकरीबन 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जो बीपीएससी की परीक्षा के स्थगित होने से निराश हुए है. बीपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन भरने वाले उम्मीदवारों के लिए सलाह है कि एग्जाम कि ट्रिक से जुडी हुई डिटेल्स के लिए आयोग कि आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर नजर बनाए रखें .
अन्य खबरें
पटनाः टेलीफोन बिल जमा के 11 साल के बाद आया 25 हजार का बिल, BSNL ने दी सफाई
पटना: चलती ट्रेन में अपराधियों ने की फायरिंग, दो महिला समेत 3 यात्री घायल
पटना में पैसे और ब्वायफ्रेंड के लिए पत्नी ने पति को छोटी बहन के किया हवाले, फिर...
पटना व मुजफ्फपुर में गाड़ियों के मनचाहे नंबर के लिए मारामारी, 2 लाख तक बोली लगा रहे लोग