BPSC MVI Exam: बीपीएससी मोटरयान निरीक्षक परीक्षा की संभावित तिथि जारी, चेक डेट

ABHINAV AZAD, Last updated: Mon, 27th Dec 2021, 7:56 PM IST
  • BPSC ने परिवहन विभाग के अंतर्गत होने वाली मोटरयान निरीक्षक (Motor Vehicle Inspector) परीक्षा की संभावित तिथि जारी कर दी है. BPSC के अनुसार यह परीक्षा 5-6 मार्च 2022 को हो सकती है.
BPSC ने मोटरयान निरीक्षक परीक्षा की संभावित तिथि जारी कर दी है.

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने परिवहन विभाग के अंतर्गत होने वाली मोटरयान निरीक्षक (Motor Vehicle Inspector) परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. इस पद के लिए 5 मार्च 2022 और 6 मार्च 2022 को संभावित तिथि जारी की गई है. यानि यह परीक्षा दो दिन आयोजित होगी. इस परीक्षा की ज्यादा जानकारी के लिए छात्र बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. बहरहाल, इसकी सूचना जारी कर दी गई है.

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा 17 और 18 सितंबर को होनी थी. लेकिन इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. उस वक्त बीपीएससी ने अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक परीक्षा स्थगित की बात कही थी. 17 सितंबर 2021 को यह परीक्षा दो पालियों में जबकि 18 सितंबर 2021 को एक पाली में किया जाना था. लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने इस परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था.

पटना: वार्ड सचिवों का BJP कार्यालय पर घेराव, पत्थरबाजी के बाद पुलिस का लाठीचार्ज

बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने परिवहन विभाग के अंतर्गत होने वाली मोटरयान निरीक्षक (Motor Vehicle Inspector) की संभावित तिथि का ऐलान कर दिया गया है. बीपीएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार परिवहन विभाग के अंतर्गत होने वाली मोटरयान निरीक्षक की परीक्षा 5 मार्च 2022 और 6 मार्च 2022 को हो सकती है. दरअसल, यह दूसरी बार हुआ है जब बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने परिवहन विभाग के अंतर्गत होने वाली मोटरयान निरीक्षक को स्थगित किया हो. गौरतलब है कि इससे पहले बीपीएससी ने अपरिहार्य कारणों से 17 और 18 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था. लेकिन अब इस परीक्षा के लिए संभावित तिथि की घोषणा कर दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें