BPSC का 66वीं PT रिजल्ट जारी, एग्जाम में इतने हजार उम्मीदवार सफल
- बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार को 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. 691 भर्ती के लिए हुई 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा में 8 हजार 997 अभ्यर्थी सफल रहे हैं. इनको बीपीएससी लिखित परीक्षा के बारे में जल्द सूचना देगा.

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बुधवार को 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 8 हजार 997 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जल्द ही उनको लिखित परीक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी. आपको बता दें कि अलग-अलग विभाग में 691 पदों के लिए हुई 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा में 2 लाख 80 हजार 882 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
बीपीएससी की 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा 27 दिसंबर को बिहार के 35 जिलों में 888 परीक्षा केन्द्रों पर हुई थी. जिसमें औरंगाबाद के एक परीक्षा केन्द्र पर दोबारा परीक्षा 14 फरवरी को हुई थी. इस एग्जाम का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया है जिसमें 8 हजार 997 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सफल हुए अभ्यर्थियों में जनरल कैटेगरी से 3 हजार 497 उम्मीदवार सफल रहे हैं.
बिहार विधानसभा बवाल पर CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान
वहीं इस परीक्षा मे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 902, एसटी से 1503, एसटी से 78, ओबीसी से 1586, पिछड़ा वर्ग से 1199 और पिछड़ग वर्ग की महिला से 232 उम्मीदवार सफल हुए हैं. सफल हुए 8 हजार 997 अभ्यर्थियों में से दिव्यांगता के आरक्षण के आधार पर दृष्टि बाधित के 71, मूक बधिर से 75, अस्थि बधित 96 और मनोविकार/बहुदिव्यांग के 76 परीक्षार्थी भी सफल हुए हैं.
MLA मारपीट पर तेजस्वी- माफी मांगें CM नहीं तो पांच साल करेंगे सदन का बॉयकॉट
66वीं प्रीलिम्स परीक्षा में बिहार के भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के नाति, नातिन, पोता, पोती के आरक्षण के तहत 135 उम्मीदवार सफल रहे हैं. इस परीक्षा में सफल हुए 8 हजार 997 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के बारे में बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही सूचना देगा.
अन्य खबरें
BPSC ने जारी किए असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा के सफल कैंडिडेट्स के इंटरव्यू लेटर
एलएस कॉलेज में निशुल्क UPSC, BPSC की तैयारी, कल से लगेगी पुलिस पाठशाला
BPSC ने निकाली आर्ट कल्चर ऑफिसर की 38 वैकेंसी, जानें कैसे होगा चयन
BPSC ने जारी किया असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा के नतीजे, देखें रिजल्ट पीडीएफ