BPSC ने जारी किया असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा के नतीजे, देखें रिजल्ट पीडीएफ

पटना. असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के नतीजों की घोषणा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कर दी है. रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं.
बता दें कि विज्ञापन 2 2017 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता, असैनिक के पदों पर नियुक्ति के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 27 मार्च 2019 से लेकर 31 मार्च 2019 तक हुई थी. यह पेपर पटना के विभिन्न सेंटरों में हुआ था. इस परीक्षा में नौ हजार 264 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से कि मुख्य परीक्षा में कुल 3107 लोग सफल हुए.
खुशखबरी! पटना आईटीआई में 10 नए कोर्स शुरू, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
रिज्लट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpse.bih,nic,in पर जाएं. इसके बाद "Results: Assistant Engineer, Civil Main( Written) competitive Examniation. (Advt, No. 02/2017) " क्लिक करें. इसके बाद पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी. नीचे पीडीएफ दी गई है.
पटना विश्वविद्यालय में 15 साल बाद फिर शुरू होगी इंटर की पढ़ाई
अन्य खबरें
CM नीतीश कुमार का इशारा, कर्पूरी ठाकुर की तरह बीच कार्यकाल में हटाया जा सकता हूं
सात निश्चय-2 भी बजट में, योजनाएं इस साल होंगी शुरू: CM नीतीश कुमार
पेट्रोल डीजल 25 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े दाम
पटना सर्राफा बाजार में सोना व चांदी गिरी, आज का मंडी भाव