गांवों को शुद्ध पेयजल देने में 2 साल में बॉटम 5 से टॉप 4 राज्य बन गया नीतीश का बिहार
- केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने ग्रामीण इलकों में हर घर, नल का जल के उद्देश्य को पूरा करने के लिए गांव-गांव में शुद्ध पीने का पानी मुहैया कराने को लेकर बॉटम 5 राज्यों से टॉप के 5 राज्यों में शुमार हो गया है.

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन JJM के तहत बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने गांव-गांव तक शुद्ध पेय जल पहुंचाने में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है. जल नल मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में घर-घर मे शुद्ध पानी का कनेक्शन देकर नीतीश सरकार ने दो साल में अंतिम 5 राज्यों से उपर उठकर सबसे ऊपर के 5 राज्यों में जगह बना ली है. जल जीवन मिशन के उद्देश्य हर घर, नल का जल को पूरा करने के लिए बिहार सरकार ने पाइपलाइन से जलापूर्ति की इस योजना को काफी शिद्दत से लागू किया.
जब जल जीवन मिशन की शुरुआत हुई तब बिहार में केवल 1.84 फीसदी ग्रामीण घरों में नल की आपूर्ति थी. जिसके चलते बिहार देश मे नल कनेक्शन में बॉटम के 5 राज्यों में आता था. लेकिन अब बिहार में नल का कनेक्शन 86.96 फीसद है. जिसके चलते अब बिहार टॉप के चार राज्यों में शामिल हो गया है. जिसमें पहले नंबर पर गोवा 100%, दूसरे पर तेलंगाना 100% और हरियाणा 99.24% फीसद नल का कनेक्शन करवाया है.
पेयजल उपयोग शुल्क नीति को कैबिनेट में मंजूरी, अब पीने के पानी का देना होगा टैक्स
बिहार के जल जीवन मिशन में टॉप के 4 राज्यों में शुमार होने पर राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय में से एक है. वह व्यक्तिगत रूप से हर घर, नल का जल के कार्य की देखरेख कर रहे हैं. जिसके चलते ही हु. यह मुकाम हासिल करने में सक्षम हुए हैं. बता दें कि जल जीवन मिशन का डाटा मंगलवार को जारी हुआ है. जिसके अनुसार बिहार जल जीवन मिशन के तहत हर घर मे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कराने में चौथे नंबर पर पहुंच गया है.
अन्य खबरें
बिहार शराबबंदी में तस्करी! रांची-पटना एक्सप्रेस से बियर के साथ तस्कर गिरफ्तार
पटना: यात्रियों से भरी नाव में लगा हाईटेंशन तार से करेंट, 38 झुलसे, 4 लापता
सावधान! पटना पुलिस स्पोर्ट्स बाइक वालों की कर रही तलाश, ये है मामला
बिहार में बाढ़ से हाहाकार, इन शहरों का पटना से कनेक्शन टूटा, कई ट्रेनें डायवर्ट