5 सीटों में जीत दर्ज कर बिहार में HAM, LJP और RLSP से आगे निकली ओवैसी की AIMIM

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 रिजल्ट के रूझान अब नतीजों में तब्दील हो हो गए हैं. एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली चिराग पासवान की लोजपा को एक सीट जीत पायी, वहीं उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा का खाता ही नहीं खुला तो और जीतन राम मांझी की हम चार सीट अपने नाम कर सकी. हालांकि, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने सबको चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए पांच सीटों पर जीत हासिल की है.
बिहार चुनाव नतीजों की मानें तो चुनाव में एंट्री लेने वाली ओवैसी की पार्टी ने बिहार की कई पुरानी पार्टियों को पीछे छोड़ दिया है. यह उन पार्टियों के लिए चिंता का विषय जरूर हो सकता है.
BJP के नवीन किशोर सिन्हा के बेटे नितिन नवीन ने बांकीपुर में चौथी बार दर्ज की जीत
चुनाव से पहले चिराग पासवान से लेकर जीतनराम मांझी तक अपनी जीत के दावे कर रहे थे लेकिन उनके उलट एआईएमआईएम का पांच सीटों पर जीत दर्ज करना काफी मायने रखता है. हालांकि जीतनराम मांझी की हम चार सीटों पर जीत दर्ज की है लेकिन एआईएमआईएम सबसे निकल गई.
अन्य खबरें
बिहार चुनाव नतीजेः सासाराम से LJP के रामेश्वर चौरसिया और दिनारा से राजेन्द्र सिंह हारे
बिहार चुनाव: पप्पू यादव की पार्टी (जाप) का नहीं खुला खाता, सभी सीटों पर मिली हार
बिहार चुनाव परिणाम : शिवहर सीट से आरजेडी के चेतन आंनद ने शानदार जीत दर्ज की
आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने शिवहर सीट पर दर्ज की शानदार जीत