तेजप्रताप के नए संगठन पर BJP की चुटकी- बोगस विद्यार्थी छात्र जनशक्ति परिषद चलाएगा क्या

Nawab Ali, Last updated: Sun, 5th Sep 2021, 10:30 PM IST
  • बिहार में लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने नया सामाजिक संगठन छात्र जनशक्ति परिषद का गठन किया है. तेजप्रताप यादव के द्वारा सामाजिक छात्र जनशक्ति परिषद के गठन के बाद बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रिय महामंत्री व प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने चुटकी ली है. निखिल आनंद ने कहा है कि लालू यादव ने बड़ी बेटी मिसा भारती और बड़े बेटे तेजप्रताप के साथ न्याय नहीं किया है.
बिहार में तेजप्रताप यादव के नए छात्र संगठन बनाने पर बीजेपी ने निशाना साधा है. (फाइल फोटो)

पटना. बिहार में लालू यादव परिवार में आंतरिक कलह के बाद विधायक तेजप्रताप ने नया सामाजिक संगठन बनाया है. लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने सामाजिक संगठन छात्र जनशक्ति परिषद का गठन किया है. माना जा रहा है की लालू परिवार में आंतरिक कलह के चलते तेजप्रताप ने नए संगठन का निर्माण किया है. हालांकि तेजप्रताप ने नए संगठन की घोषणा करते हुए कहा है कि छात्र जनशक्ति परिषद आरजेडी का ही हिस्सा है और बिहार के जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने का काम करेगी. लेकिन तेजप्रताप के इस कदम से बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रिय महामंत्री व प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने चुटकी ली है. निखिल आनंद ने तेजप्रताप को बोगस विद्यार्थी भी कह डाला.

डॉ निखिल आनंद ने कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव सामाजिक न्याय का ढिंढोरा पीटते हैं लेकिन वो अपने बड़े बेटे तेजप्रताप और बड़ी बेटी मिसा भारती के साथ ही न्याय नहीं कर पाए हैं. लालू यादव परिवार में वरिष्ठता के आधार पर सम्मानजनक भूमिका तय नहीं कर पाए हैं. निखिल आनंद ने कहा है कि लालू यादव ने पार्टी की कमान पूरी तरह से अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को सौंप दी है जिस वजह से तेजप्रताप और मिसा भारती परिवार व राजनितिक विरासत से धकिया कर बाहर कर दिए गए हैं. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप और बेटी को बार-बार पार्टी और परिवार से नजर अंदाज किये जाने के कारण वो कुछ नया करने का प्रयास करते हैं.

चिराग पासवान का CM नीतीश पर निशाना, बोले- मेरी पार्टी और परिवार को तोड़ा

डॉ निखिल आनंद ने तेजप्रताप यादव द्वारा छात्र संगठन बनाने को लेकर उनकी शिक्षा पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जिसने खुद अच्छी शिक्षा नहीं ली वो भोगस विद्यार्थी भला कैसे छात्र संगठन चलाएगा. कई बार तेजप्रताप यादव अपने प्रयासों में सफल तो नहीं होते हैं लेकिन उनके अपने वजूद को स्थापित करने के प्रयास को शुभकामनाएं देता हूं. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें