BJP पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, कहा- किसानों का नहीं हो रहा भला, खाद की कालाबाजारी चरम पर

Nawab Ali, Last updated: Mon, 6th Sep 2021, 11:07 PM IST
  • बिहार नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में किसानों का भला नहीं हो रहा है. खाद की कालाबाजारी चरम पर है इस कारण बिहार के किसान कई समस्याओं से जूझ रहे हैं.
बिहार में किसानों की समस्या को लेकर तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)

पटना. बिहार आरजेडी विधायक और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने किसानों की समस्याओं को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में भी किसानों का कोई भला नहीं हो रहा है. एनडीए के झूठे वादों के कारण किसान आज कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. बिहार के किसान खाद की कालाबाजारी को लेकर परेशान हैं जिससे किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है. 

नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए सरकार में खाद की कालाबाजारी चरम पर है. किसानों को एमएसपी की फायदा भी नहीं मिल पा रहा है. लेकिन डबल इंजन की सरकार कुंभकरणीय नींद में सोई हुई है. बिहार का किसान बाढ़ की समस्या से परेशान से जिस कारण खेती को भारी नुक्सान हुआ है लेकिन सरकार की कमियों के कारण किसानों को घंटों लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है. बिहार में किसानों को खाद न मिलने से साबित होता है की घटिया औउर निकामी सरकार राज्य में चल रही है. लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने 40 में से 39 सीटें जिताई लेकिन एनडीए किसानों के लिए कुछ नहीं कर पाई है.

जातीय जनगणना को लेकर CM नीतीश बोले- अभी PM मोदी की ओर से नहीं मिला कोई जवाब

इधर किसान महापंचायत पर भाजपा सांसद सुशिल मोदी ने अपनी भड़ास निकली है. सुशिल मोदी ने कहा है कि किसान महापंचायत पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है. उत्तर प्रदेश में चुनाव को देखते हुए सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद जैसे दल के लोग ही किसानों को बदनाम करने में जुटे है. किसान आंदोलन में हिसा लेने वाले असली किसान नहीं हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें