मुजफ्फरपुर से पटना होते हुए रांची, टाटा और हजारीबाग जाएंगी बिहार रोडवेज की बसें
- बिहार से झारखंड जाने वाले रोडवेज यात्रियों के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने अच्छी खबर दी है. अब मुजफ्फरपुर से चलने वाली बसें पटना होकर झारखंड के हजारीबाग, रांची और टाटानगर पहुंचेंगी.

मुजफ्फरपुर. बिहार से झारखंड जाने वाले रोडवेज यात्रियों के लिए खुशखबरी है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने रोडवेज यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर से बसें खुलकर पटना होते हुए झारखंड के हजारीबाग, रांची और टाटा पहुंचेंगी. बिहार परिवहन विभाग ने शुक्रवार को इस सेवा की शुरुआत कर दी.
ये बसें मुजफ्फरपुर से खुलकर पटना के बांकीपुर बस डिपो में आएंगी और 10 मिनट तक डिपो में रुकेंगी. यहां पैसेंजर बैठाने के बाद जीरो माइल होते हुए हजारीबाग रांची और टाटा के लिए रवाना होंगी.
यात्री रोडवेज के लिए ऑनलाइन टिकट रेड बस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से बुक कर सकेंगे साथ में ऑफलाइन भी बांकीपुर बस डिपो के पास कटवा सकेंगे. अब तक मुजफ्फरपुर से झारखंड के लिए चलने वाली बसें पटना के जीरोमाइल से ही घूमकर गया होते हुए झारखंड की ओर चली जाती थीं.
बिहार के लाल सकीबुल गनी का कमाल, डेब्यू मैच में तिहरा शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये रहेगा किराया-
बस का अप रूट में किराया
- मुजफ्फरपुर से टाटा-830 रुपए
- मुजफ्फरपुर से रांची-636 रुपए
- मुजफ्फरपुर से रामगढ़-576 रुपए
- मुजफ्फरपुर से हजारीबाग- 509 रुपए
- मुजफ्फरपुर से बिहार शरीफ-261 रुपए
- मुजफ्फरपुर से पटना- 158 रुपए
बस का डाउन रूट में किराया
- टाटा से मुजफ्फरपुर 830 रुपए
- टाटा से पटना 721 रुपए
- टाटा से बिहराशरीफ - 611 रुपए
- टाटा से हजारीबाग-377 रुपए
- टाटा से रांची- 231 रुपए
रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए फोन नंबर भी जारी किए हैं. यात्री 9334043228, 9122861822 मोबाइल नंबर पर संपर्क करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
अन्य खबरें
BPSC LDC Exam एडमिट Card 19 फरवरी को होंगे जारी, किताब साथ ले जा सकेंगे अभ्यर्थी
पटना साइंस कॉलेज के फैराडे छात्रावास में रैगिंग, छात्र हॉस्टल छोड़ने पर मजबूर
CSBC : बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल PET परीक्षा की नई डेट जारी, देखें नया शेड्यूल
बिहार के लाल सकीबुल गनी का कमाल, डेब्यू मैच में तिहरा शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड