RRB आंदोलन पटना से बाहर राज्य भर में फैला, ट्रेन पर भारी असर, बोर्ड ने नौकरी बैन की चेतावनी दी

Jayesh Jetawat, Last updated: Tue, 25th Jan 2022, 9:06 PM IST
  • रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC एग्जाम रिजल्ट से नाखुश अभ्यर्थियों को आंदोलन पटना से बाहर पूरे बिहार में फैल गया है. राज्य के कई जिलों में ट्रेनें रोकी गई हैं. आरा में ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया है. आरआरबी ने उग्र आंदोलन करने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी से बैन करने की चेतावनी दी है. 
पूरे बिहार में फैला आरआरबी अभ्यर्थियों का आंदोलन

पटना: RRB NTPC एग्जाम रिजल्ट में कथित गड़बड़ी के खिलाफ अभ्यर्थियों का आंदोलन पूरे बिहार में फैल गया है. राजधानी पटना में हुए भारी बवाल के बाद आरा, बिहारशरीफ, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, भभुआ, बक्सर, जहानाबाद, नवादा समेत अन्य शहरों से भी उग्र प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. आरा में आरआरबी एनटीपीसी के अभ्यर्थियों ने एक पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है. नवादा में भी आगजनी हुई है. युवा आंदोलनकारियों ने बुधवार 26 जनवरी को देशभर में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है.

जानकारी के मुताबिक आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन सोमवार को राजधानी पटना से शुरू हुआ. यहां बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया, जिससे कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं.

 इसके बाद मंगलवार को अभ्यर्थी पटना में सड़कों पर उतर गए और बाजार बंद कराने लगे. शहर के भिखना पहाड़ी इलाके में पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच पथराव और लाठीचार्ज हुआ. पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे.

जानें क्यों है विवाद

दूसरी ओर, आरा में उग्र अभ्यर्थियों ने मंगलवार को एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक आंदोलनकारियों ने आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन में तोड़फोड़ कर पिछली बोगी में आग लगा दी. 

 

नवादा में भी ट्रेन के इंजन में आगजनी करने की खबर आ रही है. भभुआ में जेपी चौक पर मंगलवार को अभ्यर्थियों ने जाम लगा दिया. बाद में पुलिस ने समझाइश कर प्रदर्शनकारियों को हटाया.

फतुआ और बक्सर में आआरबी के अभ्यर्थियों ने रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया. इस कारण पूर्व मध्य रेलवे ने राज्यरानी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का रूट बदल दिया. दुर्ग और हावड़ा से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक चलने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गईं.

रेलवे बोर्ड ने RRB आंदोलन में शामिल कैंडिडेट को आजीवन परीक्षा-नौकरी बैन की चेतावनी दी

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने बयान जारी कर चेतावनी दी है कि जो भी उम्मीदवार इस प्रदर्शन में शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें रेलवे की नौकरी के लिए बैन किया जा सकता है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें