गैंगस्टर पप्पू देव की गोलीबारी के बाद पुलिस हिरासत में हार्ट अटैक से मौत, लोगों ने हाइवे किया जाम
- बिहार के सहरसा के कोसी क्षेत्र में एक कथित गैंगस्टर पप्पू देव की गोलीबारी के बाद पुलिस हिरासत में मौत हो गई. जिसके बाद उनके घर वालों ने पुलिस पर गिरफ्तारी के बाद प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं उनके समर्थकों ने पुलिस कम्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर सहरसा-सुपौल राजमार्ग पर प्रदर्शन किया.

पटना. बिहार के सहरसा, कोसी क्षेत्र में रविवार को एक कथित गैंगस्टर पापु देव की पुलिस हिरासत के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक पप्पू देव को संक्षिप्त गोलीबारी के बाद सरही गांव से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद पप्पू यादव के सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनके स्थिति में सुधार नहीं होने पर पटना के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन उनकी मौत हो गई.
पप्पू देव की पुलिस हिरासत में मौत की खबर फैलते ही उनके समर्थक आक्रोशित हो गए. जिन्होंने सहरसा-सुपौल मार्ग पर प्रदर्शन करने लगे. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि हिरासत के दौरान उनसे मारपीट किया गया. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग किया. इसके साथ पप्पू देव की पत्नी पूनम देव ने कहा कि मेरे पति की पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गई.
पटनाः मायके जा रही महिला से रास्ते में रेप की कोशिश, विफल होने पर छीनी चेन
इस मामले पर सहरसा के पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने कहा कि उनके सीने में दर्द की शिकायत मिलने के बाद उनके अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां पर स्थिति गंभीर होने पर उन्हें पटना के लिए रेफर किया गया लेकिन मौत हो गई. वहीं गोलीबारी के जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तो मौके से एक ऑटोमेटिक राइफल, तीन पिस्टल, तीन देसी पिस्तौल और 47 जिंदा कारतूस के अलावा कई इस्तेमाल किए गए बुलेट मिली है. वहीं पप्पू देव के ऊपर जबरन वसूली और हत्या समेत 150 मुकदमे दर्ज है. वहीं उनकी मौत को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती में नाकेबंदी जारी है.
अन्य खबरें
पटनाः मायके जा रही महिला से रास्ते में रेप की कोशिश, विफल होने पर छीनी चेन
आधार कार्ड से हुआ कमाल, तीन साल के बाद अपने बिछड़े परिवार से ऐसे मिला बच्चा
अब Aadhaar से जुड़ेगा Voter ID, घर बैठें ऐसे करे Link, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस