बिहार में सरकारी नौकरी के लिए बंपर भर्ती, कहीं छूट न जाए आवेदन का आखिरी मौका

Komal Sultaniya, Last updated: Tue, 22nd Feb 2022, 8:16 PM IST
  • बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए जरूरी खबर है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने 958 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन का आखिरी मौका बुधवार 23 फरवरी को है.
बिहार में सरकारी नौकरी के लिए 23 फरवरी को आखिरी मौका, 900 पदों पर हो रही भर्ती

पटना. बिहार के बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने 900 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक उम्मीदवार 23 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. BSTC भर्ती के विज्ञापन के अनुसार, 958 पदों पर नर्सिंग ट्यूटर और टूरिंग वेटनरी मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए बुधवार को आखिरी दिन है. जल्दी करें, कहीं मौका हाथ से छूट न जाए. आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाएं.

बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अनुसार नर्सिंग ट्यूटर और टूरिंग वेटनरी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. नर्सिंग ट्यूटर पदों के लिए उम्मीदवारों के पास एमएससी नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग और एडमिनिस्ट्रेशन में शिक्षा हासिल की होनी चाहिए. वहीं टूरिंग वेटनरी मेडिकल ऑफिसर के लिए बीवीएससी और एएच की डिग्री होनी चाहिए. 

BTSC Recruitment: बिहार में सरकारी नौकरी का बढ़िया मौका, 958 पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

बीटीएससी (BTSC) भर्ती 2022 के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. बीटीएससी भर्ती 2022 के पदों पर उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएशन या पीजी में मिले मार्क्स के आधार पर किया जाएगा. बता दें कि, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें