पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले 100 विमानों का शेड्यूल जारी, जानिए क्या है रूट
- जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 100 विमानों का शेड्यूल जारी हो गया है. पहले 46 जोड़ी विमानों की उड़ान पहले पटना एयरपोर्ट से होने वाली थी पर अब ऐसा नहीं होगा. अब इसमें चार जोड़ी विमानों को और बढ़ा दिया गया है.

पटना. विमान के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है. जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 100 विमानों के ऑपरेशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आने वाले सर्दी तक ये नया शेड्यूल जारी रहने वाला है. पहले 46 जोड़ी विमानों की उड़ान पटना एयरपोर्ट से की जा रही थी, लेकिन अब इसमें चार जोड़ी विमानों को और बढ़ा दिया गया है. इनमें से एक-एक फ्लाइट पटना से अहमदाबाद, हैदराबाद और गुवाहाटी के लिए बढ़ाई गई है. वही, एक फ्लाइट को सूरत से पटना होते हुए मुंबई की जोड़ी की गई है. आने वाले त्योहारों को देखते हुए 50 जोड़ी विमानों को इस बार शुरू किया गया है.
ऐसी हैं फ्लाइट की जोड़ियां
पटना से अब पहली फ्लाइट स्पाइजेट की है जोकि अमृतसर पटना आने के बाद सुबह 7:30 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना होगी. दिल्ली की पहली फ्लाइट गो-एयर की सुबह 8:30 बजे हैं. जो भी 50 जोड़ी विमान है उनमें से सबसे ज्यादा यानि 22 जोड़ी फ्लाइट इंडिगो की है. 15 स्पाइस, एयर इंडिया और गो-एयर की 6-6 जोड़ है. वही, विस्तारा का एक जोड़ी विमान है.
तेजस्वी का रुपए बांटना बाढ़ पीड़ितों की मदद: RJD, सुशील मोदी बोले- भिखारी जैसा अपमान
नए शेड्यूल में दिल्ली के लिए पहले की तरह ही 16 फ्लाइट मौजूद होगी. दिल्ली के लिए आखिरी फ्लाइट स्पाइसजेट की है. उसका टाइम रात को 9:20 बजे है. रांची के लिए एक फ्लाइट है. चंडीगढ़, जयपुर और वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से इस वक्त मौजूद नहीं है.
करोड़पतियों के बेटों से कहा- नहीं आई आपकी गाड़ी की किश्त, फिर स्कूटर समेत कर लिया किडनैप
चार जोड़ी की नई फ्लाइट का शेड्यूल
एसईझे 3723/3723 अमृतसर-पटना- गुवाहाटी सुबह 7:20 -7:50, एसईजे 343/343 सूरत-पटना- मुंबई सुबह 8:55- 9:25, इंडिगो 982 / 523 हैदराबाद -पटना-हैदराबाद पूर्वाह्न 11 -11:35 बजे. इंडिगो 261 / 256 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद शाम 6:40 – 7:10 बजे, निर्धारित किया गया है.
अन्य खबरें
NHAI बनाएगा पटना से बिहटा तक 23 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क, इतने समय मे होगी तैयार
PU CBCS: पटना यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट कोर्स में अगले सेशन से लागू होगा क्रेडिट सिस्टम