छत्तीसगढ़-MP को पीछे छोड़ बिहार बोर्ड बनाएगा रिकॉर्ड, सबसे पहले होगी 10वीं-12वीं परीक्षा
- कोरोना काल में बिहार बोर्ड एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाएगा. छत्तीसगढ़ और एमपी को पीछे छोड़ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस बार फिर से सबसे पहले एग्जाम का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. बिहार बोर्ड साल 2021 की तरह देश में सबसे पहले परीक्षा कराकर रिकॉर्ड बनाएगी.
पटना. कोरोना काल में एक बार फिर से बिहार बोर्ड एक रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. साल 2021 की तरह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस बार भी सबसे पहले इंटर और मैट्रिक परीक्षा आयोजित कर रही है. इस परीक्षा के बाद बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट भी जारी कर देगा. हाल ही में बिहार बोर्ड एक से 14 फरवरी तक इंटर और 17 से 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा आयोजित कर रहा है. इस तरह से परीक्षा का रिजल्ट भी सबसे पहले जारी कर देगा. बिहार बोर्ड ने साल 2020 में भी सबसे पहले इंटर और मैट्रिक की परीक्षा का शेड्यूल इस तरह ही आयोजित किया था और फिर एक बार से परीक्षा सबसे पहले आयोजित करा रहा है. इस तरह से बिहार बोर्ड कोरोना काल में परीक्षा कराने में पूरे देश में टॉप पर है.
इस बार बोर्ड की इंटर परीक्षा के लिए 13 लाख 45 हजार 939 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इनमें से 6,48,518 छात्राएं और 6,97,421 छात्र शामिल हैं. बिहार बोर्ड ने इस परीक्षा को लेकर साफ कह दिया है कि बोर्ड ने परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं और उन्हें इसमें कोई समस्या नहीं होगी. बिहार बोर्ड यह पहली बार नहीं कर रहा है इससे पहले भी बोर्ड ने कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर में सबसे पहले परीक्षा कराई थी और इस बार भी इस रिकॉर्ड को बोर्ड अपने नाम करने जा रहा है.
UPSC Prelims 2022: आज जारी होंगे नोटिफिकेशन, परीक्षा 5 जून को, जानें सभी अहम बातें
बिहार बोर्ड के सबसे पहले परीक्षा कराने और रिजल्ट घोषित करने को देखते हुए सीबीएसई के छात्र भी इस बोर्ड में आ रहे हैं. बिहार बोर्ड के डेटा के अनुसार करीब 1.25 लाख छात्र सीबीएसई बोर्ड को छोड़ कर बिहार बोर्ड में आए हैं. बिहार के बाद सबसे पहले परीक्षा कराने वाले बोर्ड की बात करें तो इसेमें दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश बोर्ड, तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ बोर्ड, चौथे नंबर महाराष्ट्र बोर्ड, पांचवें नंबर पर गुजरात बोर्ड और छठे नंबर पर असम बोर्ड है.
अन्य खबरें
UPSC Prelims 2022: आज जारी होंगे नोटिफिकेशन, परीक्षा 5 जून को, जानें सभी अहम बातें
बिहार: बिजली घर में अजीब चोरी, FIR लिखवाई तो चोरों ने पुलिस के आगे ही दोबारा लगाई सेंध
Petrol Diesel Rate: 2 फरवरी को पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में तेल के दाम स्थिर
उमेश कुशवाहा ने मोदी सरकार के बजट की जमकर तारीफ की, कह दी ये बड़ी बात