बिहार में सोमवार से कोरोना गाइडलाइन के साथ खुलेंगे स्कूल, जानें क्या हैं निर्देश
- स्कूलों को खोलने से पहले बिहार शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण में सोशल डिसटेंसिंग को लेकर कुछ गाइडलाइन जारी की है. इसमें स्कूलों को कुछ अहम दिशानिर्देश दिए हैं कि सोशल डिसटेंसिंग में छह फ़ीट की दूरी अनिवार्य की गई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुये सभी स्कूलों को इसका पालन करना होगा.

पटना. शुक्रवार को माध्यम स्कूलों को खोलने से पहले बिहार शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण में सोशल डिसटेंसिंग को लेकर कुछ गाइडलाइन जारी की है. इसमें स्कूलों को कुछ अहम दिशानिर्देश दिए हैं कि सोशल डिसटेंसिंग में छह फ़ीट की दूरी अनिवार्य की गई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुये सभी स्कूलों को इसका पालन करना होगा. विभाग के निर्देश अनुसार सोमवार को माध्यम स्कूल खोले जाएँगे.
शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि दो विद्यार्थियों के बीच 6 फीट की दूरी सुनिश्चित की जाए और साथ ही स्कूलों में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई है जिनसे दिशानिर्देशों को उल्लघंन किया जा रहा हो. विभाग ने साफ किया है स्कूलों को खोलने से पहले इन नई गाइडलाइन का ध्यान रखे और नियमों का पालन करें.
बिहार में रविवार को भी खुलेंगे निबंधन कार्यालय, लोग करा सकेंगे जमीन की रजिस्ट्री
कोरोना संक्रमण के कारण यह स्कूल पिछले साल मार्च से बंद है. सरकारें अब धीरे-धीरे इन्हें खोलने जा रही है. जल्द ही सरकार इन हालातों को सामान्य करने की कोशिश कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है इसके बाद जल्द ही कक्षा 1 से 5 के स्कूलों को खोलने के निर्देश जारी करेगी.
पटना के मोर्डर्न हॉस्पिटल के गेट पर चली गोली, पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी
अन्य खबरें
बिहार में रविवार को भी खुलेंगे निबंधन कार्यालय, लोग करा सकेंगे जमीन की रजिस्ट्री
पटना के मोर्डर्न हॉस्पिटल के गेट पर चली गोली, पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी
बिहार पुलिस में भर्ती होंगे अब ट्रांसजेंडर, गृह विभाग ने जारी किया शपथ पत्र
बिहार पैक्स चुनाव: विषम परिस्थिति होने पर मतगणना की तारीख में हो सकता है बदलाव