जुलाई से खुल सकते हैं बिहार में स्कूल-कॉलेज, मंत्री बोले कि कब क्या खुलेगा

Smart News Team, Last updated: Mon, 14th Jun 2021, 5:00 PM IST
  • बिहार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के हालात सुधर गए तो अगले महीने तक बिहार के स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हालात सुधरे तो शैक्षणिक संस्थान जुलाई से खोल दिए जाएंगे. बिहार सरकार और शिक्षा विभाग दोनों इस बात के पक्ष में हैं.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 5 अप्रैल से बंद राज्य के शैक्षणिक संस्थान चरणबद्ध ढंग से खुलेंगे.

पटना. बिहार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की स्थिति में लगातार सुधार बना रहा तो अगले महीने से शैक्षणिक संस्थानों का खोला जा सकता है. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षा विभाग और बिहार की सरकार दोनों स्कूल और कॉलेजों को जल्द खोलने के पक्ष में हैं.

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि 5 अप्रैल से बंद राज्य के शैक्षणिक संस्थान चरणबद्ध ढंग से खुलेंगे. इसके तहत पहले उच्च शिक्षा के संस्थान खोले जायेंगे. फिर उच्च माध्यमिक और माध्यमिक को खोला जाएगा. उन्होंने बताया कु इसके बाद मिडिल स्कूल और फिर सबसे अंत में प्राइमरी स्कूलों को खोला जाएगा. 

पशुपति ने तोड़ी चुप्पी, बोले-चिराग हमारे भतीजे, पार्टी को बचाने के लिए उठाया कदम 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लगातार सालभर से ज्यादा समय से बिहार के शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. उन्होंने कहा कि इसका बच्चों के शैक्षणिक कॅरियर और सीखने की क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. सरकार और विभाग की कोशिश है कि हालात बेहतर रहे तो जुलाई में शैक्षणिक संस्थान खोल दिए जायें. हालांकि, इस दौरान कोरोना गाइडलाइनों का पालन करना अनिवार्य होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें