बिहार में कोविड पॉजिटिव केस एक लाख के करीब, पटना में 487 नए कोरोना मरीज
- बिहार में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है और जिस रफ्तार से हर रोज मरीज बढ़ रहे हैं, ऐसा लगता है कि 15 अगस्त को बिहार में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर जाएगी. पिछले 24 घंटे में बिहार में 3911 नए केस के साथ राज्य का टोटल कोरोना नंबर 98370 हो गया है.
पटना. बिहार में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 98 हजार को पार कर गई है और जिस रफ्तार से हर रोज मरीज बढ़ रहे हैं ऐसा लगता है कि 15 अगस्त को बिहार के कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर जाएगी. राज्य में पिछले 24 घंटे में 3911 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. अकेले राजधानी पटना में 487 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
पटना के अलावा कई जिलों में कोरोना रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. राज्य सरकार ने पूरे सूबे में 16 अगस्त तक लॉकडाउन लगा रखा है. कई जिलों में वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन को पूरी सख्ती से लागू किया जाता है. इसके बावजूद कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है.
कोरोना अपडेट: पटना में नए 402 कोविड-19 केस, गुरुवार को बिहार में 3906 मामले
बिहार के 15 जिले बुरी तरह कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. 24 घंटे में सौ से अधिक कोरोना केस रिपोर्ट करने वाले जिलों में पटना के 487 केस के अलावा अररिया के 285, बेगूसराय के 146, दरभंगा के 114, पूर्वी चंपारण के 175, गया के 132, जहानाबाद के 113, कटिहार के 257, मधुबनी के 148, मुजफ्फरपुर के 133, नालंदा के 107, पूर्णिया के 133, सहरसा के 106, सीतामढ़ी के 199 और सारण के 106 मामले शामिल हैं.
पटना: तेजस्वी यादव का आरोप नीतीश सरकार कर रही कोविड आंकड़ों में हेरा-फेरी
50 से ज्यादा संक्रमित रिपोर्ट करने वाले जिलों में बांका के 53, भागलपुर के 65, भोजपुर के 81, बक्सर के 50, गोपालगंज के 68, खगड़िया के 70, किशनगंज के 51, मुंगेर के 63, रोहतास के 88, शेखपुरा के 64, वैशाली के 55 और पश्चिमी चंपारण के 93 नए मरीज शामिल हैं।
अन्य खबरें
कोरोना अपडेट: पटना में नए 402 कोविड-19 केस, गुरुवार को बिहार में 3906 मामले
पटना: तेजस्वी यादव का आरोप नीतीश सरकार कर रही कोविड आंकड़ों में हेरा-फेरी
सुशांत सिंह केस: पटना में मुंबई पुलिस, संजय राउत और BMC के खिलाफ हुई शिकायत
बिहार बोर्ड ने बढ़ाई इंटर एडमिशन की तारीख, अब 13 से 17 अगस्त तक नामांकन होगा