बिहार: सीतामढ़ी में महंत की चाकू से गला रेतकर हत्या, 20 सालों से चल रहा था जमीनी विवाद
- बिहार के सीतामढ़ी में रविवाद देर रात एक मठ के महंत की चाकू गोदकर हत्याकर दी गई. महंत के परिजन और स्थानीय लोग जमीन विवाद की वजह से हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मठ की संपत्ति को लेकर करीब 20 सालों से विवाद था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पटना. बिहार के सीतामढ़ी में रविवाद देर रात एक मठ के महंत की चाकू गोदकर हत्याकर दी गई. मृतक की पहचान डुमरा के परमानंदपुर में मंदिर के पुजारी उमेश साह के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. इस खबर के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है वहीं महंत की हत्या के बाद उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है.
कहा जा रहा है कि महंत की चाकू से गला रेतकर हत्या रविवार देर रात की गई. सोमवार सुबह जब राजगीरों ने मंदिर के बाहर पुजारिबकी लाश देखी तो हत्या की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर ही कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. साथ ही महंत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा.
बिहार: सालभर से लोगों को खुदाई में मिल रहे प्राचीन सभ्यता के अवशेष, पर कोई पहल नहीं
जमीनी विवाद की वजह से हत्या की आशंका
पुजारी की हत्या के बाद से इलाके में कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं. तो वहीं महंत के परिजन और स्थानीय लोग जमीन विवाद की वजह से हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं हालांकि सच को पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. बताया जा रहा है कि मठ की संपत्ति को लेकर करीब 20 सालों से विवाद था. पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर मैनेजर राय, हीरालाल राय, गणेशी राय समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया है. और एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है.
अन्य खबरें
BSP के मुस्लिम उम्मीदवार ने की BJP को वोट देने की अपील, बस सपा को...
CM योगी के बयान पर आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा का पलटवार, जानें क्या कहा..
Viral Video: वैलेंटाइंस डे पर सूड़ में फुल दबाकर गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने पहुंचा हाथी
राजस्थान: गहलोत सरकार का बेरोजगार युवाओं को तोहफा, जेट परीक्षा आवेदन शुल्क घटाया