बिहार: CM नीतीश कुमार से मिलने के बाद मंत्री मदन सहनी ने इस्तीफे का फैसला बदला
- बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद इस्तीफा देने का फैसला बदल दिया है. उन्होंने कहा कि मेरी सभी परेशानी को सीएम नीतीश ने सुना. समाधान भी हो गया है. अब वह बुधवार से अपने दफ्तर में काम करेंगे.

पटना. अफसरशाही के रवैये से परेशान होकर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने इस्तीफा देने का फैसला बदल दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद उनके तेवर नरम पड़ गए. मुख्यमंत्री नीतीश से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मेरी सभी परेशानी को सीएम नीतीश ने सुना. समाधान भी हो गया है. अब वह बुधवार से अपने दफ्तर में काम करेंगे.
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. साथ में उन्होंने अपने साथ इस्तीफे की चिठ्ठी भी ली थी. इसी दौरान समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद को सीएम हाउस बुलाया गया.
तेजप्रताप यादव की तबीयत में सुधार, डॉक्टर बोले- कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट
सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी और विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद के गिला शिकवा दूर हुआ. बैठक बाद मदन सहनी ने कहा कि सीएम ने मेरी शिकायतों को बहुत गंभीरता से सुना और उसे तत्काल दूर करने का भरोसा दिलाया. उन्हें सीएम नीतीश पर पूरा यकीन है. अब उनके मन में कोई बात नहीं है.
बता दें कि विभाग में अफसरशाही के रवैये से परेशान होकर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि अधिकारी छोड़िए, बिहार में चपरासी भी मेरी नहीं सुनते हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए समय मांगा था, लेकिन किसी कारण के चलते उन्हें समय नहीं मिल पाया. इस बीच वह किसी काम से बिहार से बाहर गए थे. वापस लौटने के बाद उनकी मुलाकात सीएम नीतीश से हुई.
लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की तबीयत बिगड़ी, देखने पहुंचे तेजस्वी यादव
अन्य खबरें
पटना के दानापुर में तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत, 5 घायल
पटना सर्राफा बाजार में 07 जुलाई को सोना चांदी हुए मंहगे, इतने बढ़े भाव
पेट्रोल डीजल 7 जुलाई का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में बढ़े तेल के दाम
Bihar: पटना के सिटी इलाकों में खुलेआम गुंडगर्दी, खुलेआम शख्स की गोली मारकर हत्या