बिहार: CM नीतीश कुमार से मिलने के बाद मंत्री मदन सहनी ने इस्तीफे का फैसला बदला

Smart News Team, Last updated: Wed, 7th Jul 2021, 10:30 AM IST
  • बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद इस्तीफा देने का फैसला बदल दिया है. उन्होंने कहा कि मेरी सभी परेशानी को सीएम नीतीश ने सुना. समाधान भी हो गया है. अब वह बुधवार से अपने दफ्तर में काम करेंगे.
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी और सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

पटना. अफसरशाही के रवैये से परेशान होकर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने इस्तीफा देने का फैसला बदल दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद उनके तेवर नरम पड़ गए. मुख्यमंत्री नीतीश से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मेरी सभी परेशानी को सीएम नीतीश ने सुना. समाधान भी हो गया है. अब वह बुधवार से अपने दफ्तर में काम करेंगे.

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. साथ में उन्होंने अपने साथ इस्तीफे की चिठ्ठी भी ली थी. इसी दौरान समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद को सीएम हाउस बुलाया गया. 

तेजप्रताप यादव की तबीयत में सुधार, डॉक्टर बोले- कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट

सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी और विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद के गिला शिकवा दूर हुआ. बैठक बाद मदन सहनी ने कहा कि सीएम ने मेरी शिकायतों को बहुत गंभीरता से सुना और उसे तत्काल दूर करने का भरोसा दिलाया. उन्हें सीएम नीतीश पर पूरा यकीन है. अब उनके मन में कोई बात नहीं है.

बता दें कि विभाग में अफसरशाही के रवैये से परेशान होकर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि अधिकारी छोड़िए, बिहार में चपरासी भी मेरी नहीं सुनते हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए समय मांगा था, लेकिन किसी कारण के चलते उन्हें समय नहीं मिल पाया. इस बीच वह किसी काम से बिहार से बाहर गए थे. वापस लौटने के बाद उनकी मुलाकात सीएम नीतीश से हुई. 

लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की तबीयत बिगड़ी, देखने पहुंचे तेजस्वी यादव

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें