बिहार शिक्षक भर्ती : नगर निकायों में हो रही काउंसिलिंग पूरी, 207 टीचरों का हुआ सेलेक्शन

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Thu, 20th Jan 2022, 10:16 PM IST
  • बिहार में चल रहे प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के लिए काउंसिलिंग पूरी कर ली गई. 17 से 19 जनवरी के बीच चले काउंसिलिंग के माध्यम से 207 शिक्षकों के चयन को अंतिम रूप दे दिया गया. आने वाले दिनों में इन चयनित टीचरों को नियुक्ति मिल जाएगी.
नगर निकायों में चल रही तीसरे दौर की शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग प्रकिया

पटना. बिहार शिक्षा विभाग को 207 प्राथमिक शिक्षक मिल गए. दरअसल विभाग द्वारा पहले से तय शेड्यूल के तहत बुधवार की शाम तक प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के लिए काउंसिलिंग पूरी कर ली गई. 17 से 19 जनवरी के बीच चले क्लास 6 से 8वीं तक व क्लास 1 से 5वीं तक के क्रमशः अलग-अलग सब्जेक्ट के लिए अलग दिन काउंसिलिंग के माध्यम से टीचर के कुल खाली 460 पदों में से 207 के चयन को अंतिम रूप दे दिया गया. इस पर राज्य के बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने खुशी जतायी.

शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड और तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच बुधवार को छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन के तहत के तीसरी काउंसिलिंग प्रक्रिया के पूरी होने पर खुशी जताते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार ने अभ्यर्थियों से जो वादा किया था, विषम परिस्थितियों के बावजूद उसे शिक्षा विभाग ने सफतापूर्वक पूर्ण किया है.

बिहार में नई कोरोना गाइडलाइंस जारी, 6 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू, शादी में 50 लोग होंगे शामिल

इस दौरान उन्होंने बताया कि तीन दिनों यानी 17 से 19 जनवरी के बीच राज्य के 35 शहरी नगर निकायों की 35 नियोजन इकाइयों में शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई. आगे शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरी नियोजन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई और सचिवालय स्तर से इसकी निगरानी भी की गई. प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने इस काउंसिलिंग प्रक्रिया के वीडियोग्राफ को मुस्तैदी से देखा.

बिहार के शिक्षा मंत्री चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब 2 दिन के अंतराल के बाद 22 जनवरी से प्रखंड नियोजन इकाइयों में काउंसिलिंग कराकर प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

बिहार बोर्ड की मैट्रिक-इंटर परीक्षा में जूता-मोजा बैन, एग्जाम से पहले नए नियम जान लें

राज्य में होने वाले प्रखंड स्तरीय नियोजन के लिए काउंसिलिंग संबंधित जिला मुख्यालयों में आयोजित कराई जाएगी. यह प्रक्रिया भी पहले व दूसरे चरण की काउंसिलिंग के समय हो चुकी है. इसलिए अभ्यर्थियों को सजग रहने की सलाह दी गई है. इसे लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रखंड स्तरीय नियोजन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद 28 जनवरी को पिछले चक्रों के बाद पंचायत इकाइयों में बची करीब 1200 पदों पर शिक्षकों का चयन कर प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें