Teacher recruitment: बिहार शिक्षक नियोजन के 652 पदों के लिए 49,252 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

Haimendra Singh, Last updated: Wed, 19th Jan 2022, 12:08 PM IST
  • Bihar Teacher Niyojan: बिहार शिक्षक नियोजन के 652 पदों के लिए 49252 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इन पदों के लिए 11 प्रखड़ों में 22 जनवरी से काउंसिलिंग होने जा रही है. इसमें कक्षा एक से पांचवीं तक सामान्य विषय के लिए 365 पद तो उर्दू विषय के लिए 160 पद रिक्त हैं.
बिहार शिक्षक नियोजन 652 पदों पर बहाली.( सांकेतिक फोटो )

पटना. बिहार के 11 प्रखड़ों में 22 जनवरी से शिक्षक नियोजन प्रकिया शुरू होने जा रही है. इस शिक्षक नियोजन प्रकिया के लिए 652 रिक्त पदों पर 49 हजार 252 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. मंगलवार को पटना जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा प्राप्त सूचना में आवेदकों की संख्या की जानकारी मिली है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक पद पर करीब 500 के आसपास आवेदकों ने आवेदन किया है. शिक्षक नियोजन के लिए काउंसिलिंग 22, 24 और 25 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इससे एक से आठ तक के छात्रों को 652 नए शिक्षकों की सौगात मिलेगी.

जिला कार्यालय द्वारा सूचना में बताया गया है कि अब तक 49 हजार के करीब आवेदन आ गए है. उन्होंने बताया है कि कक्षा 6 से आठवीं तक के लिए शिक्षक नियोजन 22 से 24 जनवरी के बीच होगा. इसके लिए राजधानी पटना में प्रखंड बार काउंसलिंग केंद्र बनाए गए हैं, तो वहीं कक्षा एक से पांचवीं तक के लिए शिक्षक नियोजन काउंसलिंग 25 जनवरी को 11 प्रखंडों में की जाएगी. काउंसलिंग में आवेदकों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा.

खुशखबरी! बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के 8386 पदों पर जल्द होगी बहाली

बिहार शिक्षक नियोजन में पदों की सख्या

शिक्षक नियोजन में कक्षा एक से पांचवीं तक सामान्य विषय के लिए 365 पद खाली हैं. वही एक से पांचवीं तक उर्दू विषय में 160 रिक्तियां हैं. दो राउंड की काउंसलिंग जुलाई और अगस्त माह में हो चुकी है. अब बारी तीसरे राउंड की काउंसलिंग हो रही है. मसौढ़ी प्रखंड में 22 जनवरी को सामाजिक विज्ञान विषय के लिए कैंप का आयोजन होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें