बिहार: बढ़ते क्राइम पर तेजस्वी का CM नीतीश को खुला खत, कहा- लोगों को भयमुक्त करें

पटना: बिहार में कुछ दिनों से बढ़ते लूट, चोरी, डकैती, रंगदारी, बलात्कार और अपहरण की घटनाओं पर बिहार के मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला खत लिखा है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि बिहार ‘क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री’ होता जा रहा है. बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. कल मुख्यमंत्री जी की बौखलाहट बहुत हास्यास्पद थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल बहुत मजबूर, बेबस, लाचार, कमजोर और थके हुए लग रहे थे.
तेजस्वी ने सीएम को लिखे अपने पत्र में कहा “कुछ दिनों से लूट, चोरी, डकैती, रंगदारी, बलात्कार और अपहरण की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. उन्होंने आगे लिखा कि आप जितनी ऊर्जा इतिहास को खोदने में देते हैं, उसका अंश मात्र भी अगर आप तत्परता से विधि पालन में लगाते तो कुछ सकारात्मक परिणाम दिखता. आप अपने प्रशासन को जिम्मेदार बनाने के बजाए सारा ठीकरा इतिहास पर फोड़ते हैं.”
पुल पर पोस्टर लगाकर रखी मांग, लिखा- बड़े दुख के साथ निवेदन करना पड़ रहा है कि…
उन्होंने लिखा सवाल है कि अपराध क्यों बढ़ा, कब रूकेगा और प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है. इसे लेकर सीएम पत्रकारों को ही धमका रहे हैं कि पुलिस का मनोबल मत गिराइये. बिहार में जो लगातार सत्ता में हैं वे अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. मुजफ्फरपुर कांड सहित इसके अनेक उदाहरण हैं.
Bihar Corona Vaccination LIVE: कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू, जानें डीटेल्स
उन्होंने मुख्यमंत्री को आगे लिखा “आपके अधीन गृह विभाग तो अपराध सृजन का मुख्य केंद्र है. सत्ता संपोषित और संरक्षित अपराधी आपके ताज की शोभा बढ़ा रहे हैं. प्रशासन में आम आदमी क्या, जन प्रतिनिधियों की भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.”
बिहार पुलिस में ट्रांसजेंडर होंगे शामिल, सिपाही और दरोगा पद पर सीधी नियुक्ति
अंत में उन्होंने ये भी कहा कि राज्यहित में आपसे पुनः विनम्र निवेदन है कि, निष्पक्षता और प्राथमिकता के आधार पर विधि व्यवस्था को सुदृढ़ कर राज्यवासियों को भयमुक्त करें अन्यथा बिहार की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी, एवं इतिहास के फुट नोट में भी जगह नहीं मिल पाएगी.
अन्य खबरें
बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय का रिजल्ट जारी किया, यहां देखें नतीजे
पटना: RLSP के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता RJD में शामिल
BJP की MLC कैंडिडेट लिस्ट जारी, बिहार से शाहनवाज हुसैन, यूपी से ये 6 उम्मीदवार
पाटलिपुत्र विवि का घाटे का बजट पारित, एक सप्ताह में लंबित नतीजे होंगे प्रकाशित