बिहार में चाऊमीन न मिलने पर खूनी झड़प, चले लाठी-डंडे, चाकूबाजी, कई घायल

Swati Gautam, Last updated: Sun, 21st Nov 2021, 3:44 PM IST
  • बिहार में तिलक कार्यक्रम में कुछ युवकों ने स्टॉल पर खड़े दो युवकों से चाऊमीन बनाने की मांग की. युवकों ने चाऊमीन खत्म होने की बात की तो हमलावर आग बबूला हो गए और लाठी, डंडे और चाकू से वार करना शुरू कर दिया. पीड़ित युवकों के सिर पर गहरी चोट है साथ ही सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है.
तिलक प्रोग्राम में चाउमीन न मिलने पर बहाया खून, दो युवकों पर किया चाकू और डंडे से वार. file photo

पटना. विजयीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव से अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहां चाऊमीन न परोसने के ऊपर कुछ लोगों ने दो युवकों पर लाठी, डंडे और चाकू से हमला कर दिया गया. चाऊमीन बना रहे दोनों भाइयों को खून से लथपथ गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि दोनों के सिर पर गहरी चोट है साथ ही इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं विजयीपुर पुलिस ने दोनों घायलों का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी अनुसार शनिवार की रात विजयीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में राजेश यादव के घर तिलक का कार्यक्रम था जिसके चलते मेहमानों के खाने पीने का पूरा इंतजाम किया गया था. तिलक कार्यक्रम में ही रात के करीब 10:30 बजे चाऊमीन का सामान खत्म हो गया. तभी कुछ युवक चाऊमीन के स्टॉल पर पहुंचे और स्टॉल पर खड़े दो युवकों से चाऊमीन परोसने की मांग की. चाउमीन बना रहे सत्यम गुप्ता और मुन्ना गुप्ता ने खत्म होने की बात कही. इस पर चाऊमीन की मांग कर रहे युवकों ने आग बबूला होकर स्टॉल पर खड़े दोनों युवकों के साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी.

पटना: ATM में पैसे डालने वालों ने बैंक से उड़ा दिए डेढ़ करोड़ रुपए, ऐसे हुआ खुलासा

जब स्टॉल पर खड़े दोनों युवकों ने गलियों का विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी, डंडा और चाकू से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया. इससे पूरे तिलक कार्यक्रम में अफरातफरी मच गयी. रविवार की सुबह में इलाज कराने पहुंचे घायलों का कहना था कि माहौल खराब था. पांच- सात युवक चाऊमीन के लिए जान लेने पर तुल गये थे. उन्होंने आगे कहा कि हमें जान बचाने के लिए भागना पड़ा, फिर भी हमलावरों ने नहीं बख्शा. दोनों भाइयों की दौड़ा-दौड़ाकर लाठी व डंडे से पिटाई की गयी जिससे उनके सर पर गंभीर चोट आई है. पुलिस ने मामले प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें