बिहार से महाराष्ट्र, गुजरात जाने वाली 10 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े, फुल डिटेल

Smart News Team, Last updated: Sun, 13th Jun 2021, 12:05 AM IST
  • अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के बरौनी, समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की गई है.
यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. (प्रतिकात्मक फोटो)

पटना- कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. इस बीच ट्रेनों की आवाजाही भी सामान्य होने लगी है. यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के बरौनी, समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की गई है.

बता दें कि सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं एवं यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इसकी जानकारी दी. 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14.06.2021 को किया जाएगा. 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16.06.2021 को किया जाएगा. जबकि इसके अलावा 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16, 17, 19 एवं 21 जून, 2021 को किया जाएगा.

बीपीएससी में 64वीं रैंक लाने के बाद रद्द हुई उम्मीदवारी, जाने क्या रहा कारण

साथ ही 09117 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 18.09.2021 को किया जाएगा. 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 21.06.2021 को किया जाएगा. 09175 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 13.06.2021 को किया जाएगा. 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 15.06.2021 को किया जाएगा. 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 16.06.2021 को किया जाएगा.

साथ ही 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 19.06.2021 को किया जाएगा. 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15.06.2021 को किया जाएगा. 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17.06.2021 को किया जाएगा. 09453 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13.06.2021 को किया जाएगा. 09454 समस्तीपुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16.06.2021 को किया जाएगा. 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 18.06.2021 को किया जाएगा. 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (वाया पटना, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.) 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 21.06.2021 को होगा.

JDU ने मोदी कैबिनेट में मांगी हिस्सेदारी, अध्यक्ष RCP सिंह ने दिया ये बड़ा बयान

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें