बिहार में एक नहीं, दो नहीं, महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म, लोग बोले- भगवान का...

Swati Gautam, Last updated: Tue, 8th Feb 2022, 7:20 PM IST
  • बिहार के मोतिहारी में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. जिनमें तीन लड़की और एक लड़का है. महिला का प्रसव सात महीने के ही अंदर हुआ है. फिलहाल चारों बच्चे और उन्हें जन्म देने वाली मां बिल्कुल स्वस्थ है.
महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म

पटना. बिहार के मोतिहारी में एक महिला ने एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है जो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. हैरानी की बात यह है कि महिला का प्रसव सात महीने के ही अंदर हो गया. इस बात को लेकर डॉक्टर्स भी आश्चर्यचकित हैं. हालांकि समय से पहले चार बच्चों का जन्म होने के बावजूद बच्चे एकदम स्वस्थ हैं. बता दें कि महिला ने जिन चार बच्चों को जन्म दिया है, उनमें तीन लड़की और एक लड़का है.

परिवार में 4 बच्चों का एक साथ जन्म होने के बाद परिवार वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं. बच्चों के ग्रह प्रवेश के लिए जश्न भी मना रहे हैं और इसे भगवान की कृपा बता रहे हैं. जानकारी के अनुसार तुरकौलिया प्रखंड में शंकर सरैया के मुर्गिया टोला के चंदन कुमार सिंह की पत्नी उषा कुमारी ने मोतिहारी के एक सर्जिकेयर में इन चार बच्चों को जन्म दिया है.

बिहार का पहला तैरता बिजलीघर तैयार, नीचे मछली, ऊपर बिजली

डॉक्टरों का कहना है कि सिर्फ एक बच्चें का वजन सामान्य से 600 ग्राम कम निकला, जिसे दूसरे अस्पताल भेज दिया गया था. फिलहाल चारों बच्चे और उन्हें जन्म देने वाली मां बिल्कुल स्वस्थ है. इस संबंध में पूछे जाने पर शहर की जानी-मानी चिकित्सक डॉ ज्योति झा ने बताया कि ये दंपति शादी के कई वर्ष बीतने के बाद भी संतान सुख से वंचित थे और बिहार के कई नामी-गिरामी डॉक्टरों से इलाज करवा कर भी मायूस थे. लेकिन जब उन्हें संतान मिली तो एक नहीं दो नहीं बल्कि चार बच्चों का जन्म हुआ.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें